Lok Sabha Elections: राजनीति में भाषा की मर्यादा टूट रही है। जमुई में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा के दौरान किसी समर्थक ने चिराग पासवान की मां के लिए गाली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में अब तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को कौन गाली दे रहा है ? अगर मेरे कानों में इसकी आवाज आई होती तो मैं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करता। वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को किसने गाली दिया? हमने तो नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैनें वो वीडियो देखा है किसी ने मुझे भेजा था। उसमे यह देखा गया कि जनता में से किसी की कोई आवाज आ रही है। मंच से तो किसी ने कुछ नहीं कहा। अब जनता में से कोई दे रहा है तो उसमें क्या कहा जा सकता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरे सामने कोई कहा होता और मेरे कान में यह बात आती तो इसको कोई टॉलरेट करता है क्या?

इलेक्शन कमीशन पहुंचा मामला

बिहार बीजेपी महिला प्रतिनिधिमंडल एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ शिकायत करने के लिए पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे।

आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाई

बिहार के डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने इस मामले पर कहा कि चिराग पासवान को गाली देना काफी पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि जमुई के क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें तेजस्वी यादव मंच से भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं और नीचे से आरजेडी के कार्यकर्ताओ के द्वारा चिराग पासवान और उनके परिवार को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है और उनके परिवार को गाली दी गई है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव हमारे छोटे भाई की तरह हैं। उस मंच पर तेजस्वी यादव खड़े थे। तेजस्वी से मेरा रिश्ता काफी पुराना है।

हम दोनों अलग-अलग राजनीतिक दलों से आते हैं लेकिन इसका मतलब यह थोड़ी है कि हम एक- दूसरे के परिवार को गाली देंगे। चिराग ने कहा कि तेजस्वी के सामने ही मेरे परिवार को गाली दी गई। मेरी मां और बहन के ऊपर की गई टिप्पणी से काफी दुखी हूं। पासवान ने तेजस्वी की मां को अपनी मां बताते हुए कहा कि अगर कोई भी शख्स मेरे सामने तेजस्वी यादव के परिवार के खिलाफ कुछ भी बोलता तो मैं उसका मुहतोड़ जवाब देता। राजनीति एक तरफ लेकिन वह मेरे परिवार की तरह हैं। लालू प्रसाद यादव मेरे पिता की तरह हैं। उन्होंने उनके साथ काम किया है।