Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस कड़ी में क्षेत्रीय दल भी इधर-उधर गठबंधन में शामिल हो रहे हैं। कोई दल NDA में जा रहा है तो कोई दल I.N.D.I.A. के साथ अपनी जुगलबंदी कर रहा है। इस लिहाज से INDIA TV-CNX ने एक चुनावी सर्वे किया है।

दिल्ली में पांच सीटों पर बीजेपी मार सकती बाजी

INDIA TV-CNX के इस ओपिनियन पोल के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी अपने दम पर 7 में से 5 सीटें जीतती हुई दिख रही है। वहीं अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ती हैं तो दोनों पार्टियां मिलकर केवल दो सीटों पर ही जीत हासिल कर सकती हैं। वहीं अगर मत प्रतिशत की बात करें तो यहां बीजेपी 49%, आप 29%, कांग्रेस 19% और अन्य 3% वोट हासिल कर सकते हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर जमाया था कब्जा

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था। हालांकि, विधानसभा चुनाव में यहां कहानी पलट जाती है। लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी एकतरफा जीत हासिल करती है तो वहीं विधानसभा में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलता है।

पंजाब में बीजेपी को लग रहा बड़ा झटका

INDIA TV-CNX के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, पंजाब में यदि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ सीट साझा करती है तो I.N.D.I.A. गठबंधन को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है। I.N.D.I.A. गठबंधन राज्य की सभी 13 सीटों पर कब्जा कर सकता है, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का खाता भी नहीं खुलता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें, राज्य में AAP की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद भगवंत मान 2022 में पंजाब के मुख्यमंत्री बने थे।

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल का अनुमान है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन विपक्षी गठबंधन I.N.D.IA. पर मजबूत बढ़त हासिल करेगा।