Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक दल की रणनीति प्रचार के साथ ही अपने एजेंडे को लेकर भी बन रही है, जिसके केंद्र में घोषणापत्र भी है। कांग्रेस भी इसको लेकर एक्टिव नजर आई और इसको लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज मंगलवार को बैठक हुई है, जिसमें पार्टी ने घोषणापत्र को लेकर खास चर्ची की। सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस बार सच्चर कमेटी की रिपोर्ट से लेकर पुरानी पेंशन स्कीम की वापसी को अपने एजेंडे में रखने वाली है।
दरअसल, आज कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई, जिसमे इस बात पर चर्चा हुई कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पार्टी का घोषणापत्र क्या होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने कांग्रेस घोषणापत्र पर गहन विचार-विमर्श किया और कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच स्तंभों – किसान न्याय, युवा न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और हिसदारी न्याय में प्रत्येक के लिए 5 गारंटी हैं।
‘इंडिया शाइनिंग’ जैसा होगा ‘मोदी की गारंटी’ का हाल
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1926 से ही, कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को “विश्वास और प्रतिबद्धता का दस्तावेज” माना जाता रहा है। देश उत्साहपूर्वक बदलाव की मांग कर रहा है। वर्तमान में मोदी सरकार जिन गारंटियों का ढिंढोरा पीट रही है, उनका भी वही हश्र होगा जो भाजपा के “इंडिया शाइनिंग” का हुआ था। 2004 का नारा।
कैसा होगा कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र?
सूत्रों के जरिए काग्रेस पार्टी के संभावित घोषणापत्र की कुछ खास बातें सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें ओल्ड पेंशन स्कीम, सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना और वहां तुरंत विधानसभा चुनाव कराना शामिल है। इसके अलावा पार्टी लद्दाख को स्पेशल स्टेटस वाला राज्य बनाने का वादा भी कर सकती है।
पिछड़ों पर हो सकता है खास फोकस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जातिगत जनगणना से लेकर पिछड़ों का मुद्दा खूब उठाया है और कांग्रेस घोषणापत्र में एससी-एसटी वर्ग के लिए स्पेशल बजट का जिक्र भी कर सकती है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने घोषणापत्र को मंजूर करने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत किया है। हालांकि यह कब जारी होगा। इसका सारा जिम्मा भी अध्यक्ष खड़गे को ही दिया गया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि आज घोषणापत्र को लेकर ही बैठक हुई और जो गारंटियां राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनता के बीच की हैं, उन्हें हमने अमलीजामा पहनाने को लेकर चर्चा की है।
पायलट ने कहा कि कांग्रेस वंचित वर्गों के लिए समर्पित है हम देश के हालात जनता के सामने रखेंगे और बताएंगे कि आने वाले समय में अगर इंडिया गठबंधन जीतेगा तो फिर किस प्रकार अर्थव्यवस्था किसान बेरोजगार और नौजवानों के लिए काम करेंगे।