Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बवाल जारी है। चुनाव आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बीच अब अब केरल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक खास अपील की है कि आयोग केरल में मतदान की तारीख को आगे बढ़ाए, क्योंकि वोटिंग शुक्रवार को रखी गई है, जो कि जुमे का दिन है। कांग्रेस का मानना है कि इससे वोटिंग प्रभावित हो सकती है।
दरअसल, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इलेक्शन कमीशन (ECI) से साउथ स्टेट में मतदान को रीशेड्यूल करने का आग्रह किया है क्योंकि अभी वोटिंग शुक्रवार के दिन पड़ रहा है जिसे इस्लाम में सप्ताह का सबसे अहम दिन माना जाता है।
कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि चुनाव पैनल को एक साझा पत्र में, केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन और विधानसभा विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने मुस्लिम वोटर्स के लिए होने वाली परेशानियों का हवाला देते हुए वोटिंग का दिन 26 अप्रैल से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।
चुनाव आयोग को लिखा पत्र
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि शुक्रवार या रविवार को इलेक्शन कराने से चुनावी अधिकारियों, बूथ एजेंट और वोटर्स समेत कई लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए वोटिंग की तारीख बदली जाए। बता दें कि इससे पहले केरल में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने भी इसी मुद्दे पर चुनाव आयोग से गौर करने को कहा था। मुस्लिम लीग का कहना था कि 26 अप्रैल को केरल और तमिलनाडु में जुमा होगा। इसलिए उस दिन इलेक्शन कराना ठीक नहीं होगा।
गौरतलब है कि केरल में दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। राज्य में एक ही फेज में वोटिंग संपन्न हो जाएगी, जिसके लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि 4 अप्रैल को नामांकन होगा।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार देश में 7 चरणों में वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।