Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस 12वीं लिस्ट में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब के उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के सामने डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है।
महाराष्ट्र के सतारा से छत्रपति उदयनराजे भौंसले को टिकट दिया गया है। वहीं, पंजाब के खंडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना को चुनावी मैदान में उतारा गया है। होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश, बठिंडा से परमाल कौर सिद्धू को टिकट दिया गया है। अब बात यूपी की करें तो बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह और देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है।
बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की लिस्ट
भाजपा ने तेलंगाना और यूपी विधानसभा के उप चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की सूची जारी की है। ओपी श्रीवास्तव को लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन के परिवार से किसी को मौका नहीं मिला है। ददरौल से अरविंद सिंह, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्दी (अजजा) से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, अगर तेलंगाना की बात की जाए तो सिकंदराबाद कैंट से डॉ.टीएन वामशा तिलक को टिकट दिया गया है।
बीजेपी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने आगामी ओडिशा विधानसभा सीटों के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। भगवा पार्टी ने राउरकेला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक दिलीप रे को मैदान में उतारा है, जबकि राणापुर से सुरामा पाधी, चित्रकोंडा से डंबरू सिसा, सनाखेमुंडी से उत्तम पाणिग्रही, पोट्टांगी से चैतन्य नंदीबली और बंगीरिपोशी से संजलि मुर्मू को टिकट दिया गया है।
आप ने भी पंजाब की चार सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया
आम आदमी पार्टी ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी पराशर, फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदासपुर से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी और जालंधर से पवन टीनू को टिकट दिया गया है। बता दें कि पवन टीनू कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर AAP में शामिल हुए थे।