Rahul Gandhi Press Conference: लोकसभा चुनाव की काउंटिग जारी है। एनडीए अलायंस 292 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, इंडिया गठबंधन 234 सीटों पर आगे चल रहा है। इसी बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि हम कल अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ मीटिंग करेंगे और जैसा वह करेंगे उसी के हिसाब से आगे कदम उठाए जाएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने अलांयस के सहयोगियों से पूछे बिना कोई भी बयान नहीं देंगे। राहुल ने आगे कहा कि हम कल इंडिया अलांयस के साथ बैठक करने जा रहे हैं। हम अपने सभी गठबंधन के सहयोगियों का सम्मान करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने यह चुनाव सिर्फ भाजपा के खिलाफ नहीं लड़ा, बल्कि संस्थानों, देश के शासन ढांचे, खुफिया एजेंसियों सीबीआई और ईडीआई, न्यायपालिका के खिलाफ भी लड़ा, क्योंकि इन सभी संस्थानों पर अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने कब्जा कर लिया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के लोगों को दिया धन्यवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने रायबरेली और वायनाड से जीत हासिल की है और मैं मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। मुझे यह तय करना है कि मैं कौन सी सीट बरकरार रखूंगा। मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है। राहुल ने आगे कहा कि यूपी की जनता ने कमाल करके दिखाया। यूपी के लोगों ने देश की राजनीति और संविधान पर खतरे को समझा और उन्होंने संविधान की रक्षा की। मैं कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन का समर्थन करने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं।

राहुल गांधी ने कहा कि जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट बंद किया। मुख्यमंत्री को जेल में डाला। तब हमने सोचा था कि हिंदुस्तान की जनता अपने अधिकार के लिए साथ में लड़ जाए और यह सच साबित हुआ। हम अपने बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देते हैं। आपने संविधान को बचाने का पहला और सबसे बड़ा कदम ले लिया है। कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इस चुनाव में दो तीन चीजें कीं। सबसे पहले इंडिया गठबंधन के दलों का सम्मान किया। जहां भी लड़े एक होकर लड़े। कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान को एक नया विजन दे दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार बनाने पर क्या कहा

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब तक हम अपने गठबंधन सहयोगियों और उनके साथ गठबंधन करने जा रहे नए सहयोगियों से बात नहीं करते, हम उनसे भी बात करेंगे और देखेंगे कि हम कैसे बहुमत बना सकते हैं। अगर मैं सारी रणनीतियां यहीं बता दूंगा तो मोदी चतुर हो जाएंगे।