Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule Updates: Lok Sabha Election 2019 Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि मोदी एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए काम का श्रेय खुद ही ले रहे हैं। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब यह कहा कि वह देश को एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं तो उसके बाद के 40 मिनट पूरे देश ने डर में इंतजार किया।
अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘जिस प्रकार उन्होंने चालीस मिनट इंतजार करवाया पूरे देश को कि मैं आपको बहुत महत्वपूर्ण सूचना देने वाला हूं… लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चूहिया वाली कहावत हुई। पूरा देश हतप्रभ रह गया और इंतजार कर रहे लोग डर गए थे कि कहीं एक और नोटबंदी तो नहीं हो रही।’’ मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘‘… पर मोदी ने बातें वही बोली जो डीआरडीओ के वैज्ञानिक बोल सकते थे।’’
गहलोत ने कहा कि इसरो जैसे संस्थान को खड़ा करने में 35-40 साल लगे लेकिन वे (प्रधानमंत्री) चीजों को इस तरह से प्रस्तुत करते हैं मानो यह सब कुछ उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ही हो रहा है चाहे वह 100 सैटेलाइट छोड़ा जाना हो या एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे इस तरह से हर चीज को पेश करते हैं जैसे ये सारी चीजें बीते लगभग पांच साल इनके कार्यकाल की उपलब्धियां हों। इस रूप में वह इन चीजों को देश के सामने पेश करते हैं। लेकिन इनकी पोल खुलती जा रही है और अभी ये हवा में उड़ रहे हैं। सभी जान चुके हैं कि ये जुमलेबाजी करते हैं। अपनी पांच साल की उपलब्धियों की बात ये करते नहीं हैं।’’
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय योजना (न्याय) की घोषणा से प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के लोग परेशान हैं और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं और भ्रामक बयान दे रहे हैं, लेकिन, ‘‘कांग्रेस हमेशा ठोस काम करती है जो कहती है वह करती है, ये जुमलेबाजी करके जनता को गुमराह करने का काम नहीं करती।’’
गहलोत के अनुसार, ‘‘इस योजना के माध्यम से गरीब की जेब में पैसा जाएगा वह पैसा खर्च होगा। उसकी खरीद की क्षमता बढेगी। मनरेगा में भी ऐसा हुआ। खरीद की क्षमता बढने से आर्थिक गतिविधियां बढती हैं लोग चीज खरीदते हैं। मांग बढती है और मांग पूरी करने के लिए उत्पादन बढता है। इस तरह से विकास का चक्र घूमता है। लेकिन इन बातों से भाजपा वालों को कोई मतलब नहीं। उनको मतलब चुनाव जीतने से है।’’
आगामी लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने, संविधान को बचाने का चुनाव है।’’ भाजपा द्वारा अपने दो बड़े मुस्लिम नेताओं शाहनवाज हुसैन व मुख्तार अब्बास नकवी को टिकट नहीं दिए जाने पर गहलोत ने कहा, ‘‘शाहनवाज हुसैन व मुख्तार अब्बास नकवी को पार्टी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि जब उन्हें मालूम है कि उनका टिकट इसलिए काटा गया है क्योंकि यह पूरे देश में यह संदेश दे रहे हैं कि हम लोग हिंदुत्व की, हिंदू राष्ट्र की व राष्ट्रप्रेम की बात कर रहे हैं। जैसे राष्ट्र प्रेम से केवल आरएसएस व भाजपा का ही संबंध है हमारा कोई संबंध नहीं है। इसलिए इन दोनों नेताओं को जब उन्होंने देख लिया है कि उनकी पार्टी की सोच क्या है तो उस पार्टी में बने रहने का तुक क्या है?’’


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि मोदी एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए काम का श्रेय खुद ही ले रहे हैं। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब यह कहा कि वह देश को एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं तो उसके बाद के 40 मिनट पूरे देश ने डर में इंतजार किया।
हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में विद्युत मंत्री अनिल शर्मा ने कहा है कि वह अपने बेटे आश्रय शर्मा के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। शर्मा को मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। आश्रय शर्मा को टिकट दिए जाने के एक दिन बाद अनिल शर्मा ने कहा कि वह अपने बेटे के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव में जिताने की राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की अपील से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने इस मामले के तथ्यों और सबूतों से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है। आयोग के सूत्रों के अनुसार बतौर राज्यपाल सिंह के बयान से आचार संहिता का उल्लंघन होने की जांच इन सबूतों के आधार पर की जायेगी। उल्लेखनीय है कि सिंह ने हाल ही में अपने गृह जनपद अलीगढ़ में अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की थी।
तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने ही घर में मोर्चा खोल दिया है। उम्मीदवार चयन को लेकर नाराजगी जताते हुए जहानाबाद सीट से पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवार की जगह दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतरने को कहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
सपा नेता फिरोज खान ने जयाप्रदा को लेकर हाल ही में एक विवादित बयान दिया था। अपने बयान में फिरोज खान ने भाजपा द्वारा जयाप्रदा को रामपुर से अपना उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा था कि रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी, अब जब चुनावी माहौल चलेगा। अब इस पर पलटवार करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि उन पर पहले से ही केस लग गया है.....समाजवादी पार्टी वालों के यही संस्कार हैं।
ओडिशा में अर्जुन चरण सेठी ने बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल बीजद ने अर्जुन चरण सेठी के बेटे अभिमन्यु सेठी को टिकट नहीं दिया है। जिससे नाराज होकर अर्जन चरण सेठी ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनका भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है और चुनावों में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। शिवपाल यादव ने शनिवार को फिरोजाबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।
महाराष्ट्र में मराठा नेता प्रवीण गायकवाड़ शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रवीण गायकवाड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक चव्हाण और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की तीन सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इसके बाद अब दूसरे चरण के मतदान में कुल 36 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने शनिवार (30 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पुलवामा हमले पर शक जताया और मिशन शक्ति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "कितने सिपाही हिंदुस्तान के शहीद हुए छत्तीसगढ़ में? क्या कभी मोदी जी वहां गए, फूल चढ़ाने के लिए?" यहां क्लिक कर पढ़ेंं पूरी खबर
असम के डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग चौकीदार को नफरत करते हैं, उन्हें चायवाले से दिक्कत है। मैं समझता था कि उनके निशाने पर सिर्फ एक ही चायवाला है, लेकिन जब मैं देश की अलग-अलग जगहों पर गया तो मुझे पता चला कि पश्चिम बंगाल हो या असम, वो लोग किसी चायवाले की तरफ देखना भी पसंद नहीं करते।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सीट से नामांकन कर दिया है। इस दौरान अमित शाह के साथ अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। अमित शाह करीब 2 घंटे का रोडशो करने के बाद नामांकन करने पहुंचे हैं।
बालीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि नरेंद्र मोदी के अलावा किसी और का सत्ता में आना देश के लिये खतरनाक होगा क्योंकि मोदी ने अपने कार्यकाल में जो किया, वह करने की हिम्मत और किसी में नहीं है। मथुरा से दोबारा चुनाव लड़ रही हेमा ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ कोई और विकल्प ही नहीं है । मोदीजी को वापस आना ही है । यदि कोई और जीतता है तो यह देश के लिये खतरनाक होगा । यही वजह है कि हम सभी जीत के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।’’
सोशल मीडिया के जमाने में चुनाव प्रचार में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं लेकिन राजनीतिक रूप से बेहद सजग बंगाल में मतदाताओं को आर्किषत करने के लिए अब भी इमारतों पर राजनीतिक व्यंग्य करती हुए ग्रैफिटी (भित्ति चित्र) और तुकबंदी युक्त रचनाओं वाले पोस्टरों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे राज्य की इमारतों की दीवारों पर किसी न किसी पार्टी का कब्जा है। एक ग्रैफिटी में ''चौकीदार'' को आलसी के रूप में बैठा हुआ और उद्योगपतियों द्वारा धन लूटते हुए दिखाया गया है। यह पोस्टर तृणमूल कांग्रेस का है। वहीं भाजपा ने विपक्ष के महागठबंधन की कोशिश पर चुटकी ली है।
विजय संकल्प सभा के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आडवाणी का उत्तराधिकार संभालने जा रहे हैं अमित शाह। गुजरात की जनता उन्हें भरपूर समर्थन देगी और वह रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
अरुणाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला और अरुणाचल प्रदेश के विकास में पिछड़ने का कारण कांग्रेस को बताया। पीएम मोदी ने कहा कि देशों के एक्सपर्ट कह रहे थे कि अरुणाचल को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत है, लेकिन नामदार परिवार और यहां उनके राजदरबारी, अपनी सल्तनत को मजबूत करने में जुटे थे। आपकी उनको चिन्ता नहीं थी, उनको सबकी भलाई से ज्यादा मलाई की चिन्ता थी।
अमित शाह का गांधीनगर में रोड शो शुरु हो चुका है। यह रोडशो 4 किलोमीटर लंबा होगा। रोडशो के बाद अमित शाह अपना पर्चा दाखिल करेंगे। रोडशो के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी भी मौजूद हैं।
अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ एक ही मुद्दे पर लड़ा जाएगा और वो ये है कि देश को मजबूत नेतृत्व चाहिए या मजबूर नेतृत्व। अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश की रक्षा यदि कोई कर सकता है तो वो है नरेंद्र मोदी। शाह ने लोगों से गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें भाजपा को जीताने की अपील की।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर की जनसभा में खुद को भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता बताया और कहा कि वह 1982 में पार्टी के साथ बूथ कार्यकर्ता के रुप में काम करते-करते आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी का अध्यक्ष बन गए हैं। अमित शाह ने कहा कि उनके जीवन से यदि भाजपा को निकाल दिया जाए तो उनके जीवन में सिर्फ शून्य बचता है।
समाजवादी पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक कानपुर से राम कुमार और गोरखपुर से रामभुआल निषाद को टिकट दिया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा गोरखपुर से किसी निषाद नेता को ही टिकट दे सकती है। अभी ये भी खबरें आयीं थी कि गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से किसी के नाम की पु्ष्टि नहीं की गई है। गोरखपुर काफी लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन यहां हुए उपचुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि भाजपा और उत्तर प्रदेश के सीएम एक बार फिर से अपनी इस परंपरागत सीट को वापस पाने की कोशिश में जुटे हैं।
जनसभा के दौरान बोलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने अपने सारे मतभेद भुला दिए हैं। हिंदुत्व राजनीति पर जोर देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व हमारी सांस में है।
गांधीनगर में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि गुजरात के लोग खुशनसीब हैं कि देश का प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों गुजरात से हैं। प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने की शुभकामनाएं भी दी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नामांकन से पहले अमित शाह एक जनसभा करेंगे और फिर उसके बाद अमित शाह एक रोडशो भी करेंगे।
कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को फैजाबाद में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी के नवाज शरीफ के शासनकाल में पाकिस्तान जाने पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वो पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे।' प्रियंका गांधी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दे चुकी हैं।