Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule Updates: Lok Sabha Election 2019 Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि मोदी एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए काम का श्रेय खुद ही ले रहे हैं। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब यह कहा कि वह देश को एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं तो उसके बाद के 40 मिनट पूरे देश ने डर में इंतजार किया।

अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, ‘‘जिस प्रकार उन्होंने चालीस मिनट इंतजार करवाया पूरे देश को कि मैं आपको बहुत महत्वपूर्ण सूचना देने वाला हूं… लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चूहिया वाली कहावत हुई। पूरा देश हतप्रभ रह गया और इंतजार कर रहे लोग डर गए थे कि कहीं एक और नोटबंदी तो नहीं हो रही।’’ मुख्यमंत्री के अनुसार, ‘‘… पर मोदी ने बातें वही बोली जो डीआरडीओ के वैज्ञानिक बोल सकते थे।’’

गहलोत ने कहा कि इसरो जैसे संस्थान को खड़ा करने में 35-40 साल लगे लेकिन वे (प्रधानमंत्री) चीजों को इस तरह से प्रस्तुत करते हैं मानो यह सब कुछ उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ही हो रहा है चाहे वह 100 सैटेलाइट छोड़ा जाना हो या एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे इस तरह से हर चीज को पेश करते हैं जैसे ये सारी चीजें बीते लगभग पांच साल इनके कार्यकाल की उपलब्धियां हों। इस रूप में वह इन चीजों को देश के सामने पेश करते हैं। लेकिन इनकी पोल खुलती जा रही है और अभी ये हवा में उड़ रहे हैं। सभी जान चुके हैं कि ये जुमलेबाजी करते हैं। अपनी पांच साल की उपलब्धियों की बात ये करते नहीं हैं।’’

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा न्यूनतम आय योजना (न्याय) की घोषणा से प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा के लोग परेशान हैं और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं और भ्रामक बयान दे रहे हैं, लेकिन, ‘‘कांग्रेस हमेशा ठोस काम करती है जो कहती है वह करती है, ये जुमलेबाजी करके जनता को गुमराह करने का काम नहीं करती।’’

गहलोत के अनुसार, ‘‘इस योजना के माध्यम से गरीब की जेब में पैसा जाएगा वह पैसा खर्च होगा। उसकी खरीद की क्षमता बढेगी। मनरेगा में भी ऐसा हुआ। खरीद की क्षमता बढने से आर्थिक गतिविधियां बढती हैं लोग चीज खरीदते हैं। मांग बढती है और मांग पूरी करने के लिए उत्पादन बढता है। इस तरह से विकास का चक्र घूमता है। लेकिन इन बातों से भाजपा वालों को कोई मतलब नहीं। उनको मतलब चुनाव जीतने से है।’’

आगामी लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने, संविधान को बचाने का चुनाव है।’’ भाजपा द्वारा अपने दो बड़े मुस्लिम नेताओं शाहनवाज हुसैन व मुख्तार अब्बास नकवी को टिकट नहीं दिए जाने पर गहलोत ने कहा, ‘‘शाहनवाज हुसैन व मुख्तार अब्बास नकवी को पार्टी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि जब उन्हें मालूम है कि उनका टिकट इसलिए काटा गया है क्योंकि यह पूरे देश में यह संदेश दे रहे हैं कि हम लोग हिंदुत्व की, हिंदू राष्ट्र की व राष्ट्रप्रेम की बात कर रहे हैं। जैसे राष्ट्र प्रेम से केवल आरएसएस व भाजपा का ही संबंध है हमारा कोई संबंध नहीं है। इसलिए इन दोनों नेताओं को जब उन्होंने देख लिया है कि उनकी पार्टी की सोच क्या है तो उस पार्टी में बने रहने का तुक क्या है?’’

Live Blog

22:23 (IST)30 Mar 2019
वैज्ञानिकों के काम का श्रेय ले रहे हैं मोदी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि मोदी एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए काम का श्रेय खुद ही ले रहे हैं। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब यह कहा कि वह देश को एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं तो उसके बाद के 40 मिनट पूरे देश ने डर में इंतजार किया।

22:19 (IST)30 Mar 2019
भाजपाई मंत्री का बेटे के खिलाफ चुनाव प्रचार से इनकार

हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में विद्युत मंत्री अनिल शर्मा ने कहा है कि वह अपने बेटे आश्रय शर्मा के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। शर्मा को मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किया गया है। आश्रय शर्मा को टिकट दिए जाने के एक दिन बाद अनिल शर्मा ने कहा कि वह अपने बेटे के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

20:53 (IST)30 Mar 2019
राजस्थान के राज्यपाल की मोदी को जिताने की अपील, जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग को सौंपे तथ्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव में जिताने की राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की अपील से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने इस मामले के तथ्यों और सबूतों से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया है। आयोग के सूत्रों के अनुसार बतौर राज्यपाल सिंह के बयान से आचार संहिता का उल्लंघन होने की जांच इन सबूतों के आधार पर की जायेगी। उल्लेखनीय है कि सिंह ने हाल ही में अपने गृह जनपद अलीगढ़ में अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की थी।

19:53 (IST)30 Mar 2019
लालू परिवार में बढ़ी तकरार

तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने ही घर में मोर्चा खोल दिया है। उम्मीदवार चयन को लेकर नाराजगी जताते हुए जहानाबाद सीट से पार्टी द्वारा नामित उम्मीदवार की जगह दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतरने को कहा है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

18:38 (IST)30 Mar 2019
सपा नेता ने दिया था विवादित बयान, जयाप्रदा ने दिया ये जवाब

सपा नेता फिरोज खान ने जयाप्रदा को लेकर हाल ही में एक विवादित बयान दिया था। अपने बयान में फिरोज खान ने भाजपा द्वारा जयाप्रदा को रामपुर से अपना उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा था कि रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी, अब जब चुनावी माहौल चलेगा। अब इस पर पलटवार करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि उन पर पहले से ही केस लग गया है.....समाजवादी पार्टी वालों के यही संस्कार हैं।

17:50 (IST)30 Mar 2019
ओडिशा में बीजद नेता भाजपा में हुए शामिल

ओडिशा में अर्जुन चरण सेठी ने बीजू जनता दल से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल बीजद ने अर्जुन चरण सेठी के बेटे अभिमन्यु सेठी को टिकट नहीं दिया है। जिससे नाराज होकर अर्जन चरण सेठी ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

17:19 (IST)30 Mar 2019
शिवपाल सिंह यादव का दावा प्रसप यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में उनका भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है और चुनावों में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। शिवपाल यादव ने शनिवार को फिरोजाबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

16:48 (IST)30 Mar 2019
मराठा नेता प्रवीण गायकवाड़, कांग्रेस में हुए शामिल

महाराष्ट्र में मराठा नेता प्रवीण गायकवाड़ शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रवीण गायकवाड़ ने मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक चव्हाण और केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

15:50 (IST)30 Mar 2019
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान में 36 उम्मीदवार मैदान में रायपुर

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की तीन सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 36 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इसके बाद अब दूसरे चरण के मतदान में कुल 36 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।

15:19 (IST)30 Mar 2019
फारुख अब्‍दुल्‍ला ने पुलवामा हमले पर शक जताया, मिशन शक्ति पर भी उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने शनिवार (30 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पुलवामा हमले पर शक जताया और मिशन शक्ति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "कितने सिपाही हिंदुस्तान के शहीद हुए छत्तीसगढ़ में? क्या कभी मोदी जी वहां गए, फूल चढ़ाने के लिए?" यहां क्लिक कर पढ़ेंं पूरी खबर

14:56 (IST)30 Mar 2019
पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- किसी भी चायवाले को पसंद नहीं करते

असम के डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग चौकीदार को नफरत करते हैं, उन्हें चायवाले से दिक्कत है। मैं समझता था कि उनके निशाने पर सिर्फ एक ही चायवाला है, लेकिन जब मैं देश की अलग-अलग जगहों पर गया तो मुझे पता चला कि पश्चिम बंगाल हो या असम, वो लोग किसी चायवाले की तरफ देखना भी पसंद नहीं करते।

14:06 (IST)30 Mar 2019
अमित शाह ने गांधीनगर से पर्चा भरा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर सीट से नामांकन कर दिया है। इस दौरान अमित शाह के साथ अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। अमित शाह करीब 2 घंटे का रोडशो करने के बाद नामांकन करने पहुंचे हैं। 

13:33 (IST)30 Mar 2019
मोदीजी के अलावा किसी और का सत्ता में आना देश के लिये खतरनाक : हेमा मालिनी

बालीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि नरेंद्र मोदी के अलावा किसी और का सत्ता में आना देश के लिये खतरनाक होगा क्योंकि मोदी ने अपने कार्यकाल में जो किया, वह करने की हिम्मत और किसी में नहीं है। मथुरा से दोबारा चुनाव लड़ रही हेमा ने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ कोई और विकल्प ही नहीं है । मोदीजी को वापस आना ही है । यदि कोई और जीतता है तो यह देश के लिये खतरनाक होगा । यही वजह है कि हम सभी जीत के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।’’

12:57 (IST)30 Mar 2019
सोशल मीडिया के दौर में भित्तिचित्रों, तुकबंदी वाले पोस्टरों से चुनाव प्रचार

सोशल मीडिया के जमाने में चुनाव प्रचार में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं लेकिन राजनीतिक रूप से बेहद सजग बंगाल में मतदाताओं को आर्किषत करने के लिए अब भी इमारतों पर राजनीतिक व्यंग्य करती हुए ग्रैफिटी (भित्ति चित्र) और तुकबंदी युक्त रचनाओं वाले पोस्टरों का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे राज्य की इमारतों की दीवारों पर किसी न किसी पार्टी का कब्जा है। एक ग्रैफिटी में ''चौकीदार'' को आलसी के रूप में बैठा हुआ और उद्योगपतियों द्वारा धन लूटते हुए दिखाया गया है। यह पोस्टर तृणमूल कांग्रेस का है। वहीं भाजपा ने विपक्ष के महागठबंधन की कोशिश पर चुटकी ली है।

12:29 (IST)30 Mar 2019
राजनाथ सिंह ने कहा- आडवाणी का उत्तराधिकार संभालने जा रहे अमित शाह

विजय संकल्प सभा के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आडवाणी का उत्तराधिकार संभालने जा रहे हैं अमित शाह। गुजरात की जनता उन्हें भरपूर समर्थन देगी और वह रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे। 

12:06 (IST)30 Mar 2019
अरुणाचल में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला

अरुणाचल प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला और अरुणाचल प्रदेश के विकास में पिछड़ने का कारण कांग्रेस को बताया। पीएम मोदी ने कहा कि देशों के एक्सपर्ट कह रहे थे कि अरुणाचल को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत है, लेकिन नामदार परिवार और यहां उनके राजदरबारी, अपनी सल्तनत को मजबूत करने में जुटे थे। आपकी उनको चिन्ता नहीं थी, उनको सबकी भलाई से ज्यादा मलाई की चिन्ता थी।

11:36 (IST)30 Mar 2019
अमित शाह का रोड शो शुरु

अमित शाह का गांधीनगर में रोड शो शुरु हो चुका है। यह रोडशो 4 किलोमीटर लंबा होगा। रोडशो के बाद अमित शाह अपना पर्चा दाखिल करेंगे। रोडशो के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह और गुजरात के सीएम विजय रुपाणी भी मौजूद हैं। 

11:24 (IST)30 Mar 2019
आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ एक मुद्दे पर लड़ा जाएगा- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ एक ही मुद्दे पर लड़ा जाएगा और वो ये है कि देश को मजबूत नेतृत्व चाहिए या मजबूर नेतृत्व। अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश की रक्षा यदि कोई कर सकता है तो वो है नरेंद्र मोदी। शाह ने लोगों से गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें भाजपा को जीताने की अपील की। 

11:21 (IST)30 Mar 2019
जनसभा में बोले अमित शाह- मेरे जीवन से भाजपा को निकाल दें तो शून्य बचता है

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर की जनसभा में खुद को भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता बताया और कहा कि वह 1982 में पार्टी के साथ बूथ कार्यकर्ता के रुप में काम करते-करते आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी का अध्यक्ष बन गए हैं। अमित शाह ने कहा कि उनके जीवन से यदि भाजपा को निकाल दिया जाए तो उनके जीवन में सिर्फ शून्य बचता है। 

11:12 (IST)30 Mar 2019
समाजवादी पार्टी ने कानपुर और गोरखपुर से अपने उम्मीदवार तय किए

समाजवादी पार्टी ने अपने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक कानपुर से राम कुमार और गोरखपुर से रामभुआल निषाद को टिकट दिया गया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा गोरखपुर से किसी निषाद नेता को ही टिकट दे सकती है। अभी ये भी खबरें आयीं थी कि गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन भी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से किसी के नाम की पु्ष्टि नहीं की गई है। गोरखपुर काफी लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन यहां हुए उपचुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि भाजपा और उत्तर प्रदेश के सीएम एक बार फिर से अपनी इस परंपरागत सीट को वापस पाने की कोशिश में जुटे हैं।

11:09 (IST)30 Mar 2019
उद्धव ठाकरे बोले हमने अपने सारे मतभेद भुला दिए हैं

जनसभा के दौरान बोलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने अपने सारे मतभेद भुला दिए हैं। हिंदुत्व राजनीति पर जोर देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व हमारी सांस में है। 

10:57 (IST)30 Mar 2019
विजय संकल्प सभा के दौरान बोले प्रकाश सिंह बादल

गांधीनगर में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि गुजरात के लोग खुशनसीब हैं कि देश का प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों गुजरात से हैं। प्रकाश सिंह बादल ने पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से सत्ता में आने की शुभकामनाएं भी दी। 

10:25 (IST)30 Mar 2019
कुछ ही देर में नामांकन करेंगे अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नामांकन से पहले अमित शाह एक जनसभा करेंगे और फिर उसके बाद अमित शाह एक रोडशो भी करेंगे।

10:10 (IST)30 Mar 2019
प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोलीं- 'पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे'

कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को फैजाबाद में पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी के नवाज शरीफ के शासनकाल में पाकिस्तान जाने पर हमला बोलते हुए कहा कि 'वो पाकिस्तान बिरयानी खाने गए थे।' प्रियंका गांधी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दे चुकी हैं।