Sanjay Nishad On BJP: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी जहां संगठन को मजबूत करने में लगी है। वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी के गठबंधन में सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान ने एनडीए को टेंशन दे दी है।

भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर संजय निषाद ने कहा, ‘पब्लिक की वजह से हम नेता हैं। जनता ही तय करेगी कि हमारा भाजपा के साथ गठबंधन होगा या नहीं। निषाद ने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता के बीच जाकर हम क्या जवाब देंगे? आरक्षण का क्या हुआ, इस पर क्या बताएंगे?

हम भले मंत्री हैं, लेकिन समाज के लिए संतरी: संजय निषाद

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि निषाद सीटें पाने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं, लेकिन हम ये सब अपने समाज के लिए कर रहे हैं। हम भले ही मंत्री हैं, लेकिन साथ में समाज के संतरी भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा काम ये देखना है भी है कि कोई विभीषण ने पैदा हो जाए। कुछ विभीषण भी हैं जो चीजों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मझवारों के आरक्षण के लिए आज हमको महासंपर्क अभियान की जरूरत पड़ी है।

जानिए संजय निषाद ने क्यों किया विभीषण का जिक्र

संजय निषाद से जब पूछा गया कि विभीषण कौन है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाज की लड़ाई को जो कमजोर करे उसे विभीषण कहते हैं। अपने घर की बात दूसरे को बताने का काम करे। निषाद पार्टी के प्रमुख ने आरोप लगाया कि बहुत लोग संजय निषाद और बीजेपी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी में मेरे और मेरे समाज के खिलाफ बातें कर रहे हैं। संजय निषाद ने ये भी कहा कि बीजेपी के कुछ लोग कह रहे हैं कि आरक्षण की जरूरत नहीं।

संजय निषाद ने दावा किया कि चुनाव के समय इस तरह फूट डालकर ऐसे लोग भाजपा में रहकर उसी को नुकसान करना चाहते हैं। संजय निषाद ने कहा कि हम बीजेपी का नुकसान करना नहीं चाहते, हम तो अपनी समस्या के समाधान के लिए भाजपा के साथ आए हैं। छह साल के बाद भी आरक्षण लागू नहीं हो पाने को लेकर सवाल पर कहा कि हमें कई साल तक लगातार धोखा मिला है।

‘बच्चा ने रोए तो मां भी दूध नहीं पिलाती’

निषाद ने आगे कहा कि अगर बच्चा न रोए तो मां भी दूध नहीं पिलाती है। उन्होंने बीजेपी के साथ सुभासपा की बढ़ती नजदीकियों को लेकर कहा कि ओपी राजभर अपने लक्ष्य से भटक गए हैं। संजय ने कहा कि कुछ लोग ओपी राजभर को गुमराह कर देते हैं। निषाद पार्टी के प्रमुख ने ओपी राजभर को नसीहत देते हुए कहा कि नेता को भरोसेमंद होना चाहिए। जिससे लोग उस पर विश्वास कर सकें। संजय निषाद ने कहा कि राजभर बीजेपी में हीरो थे फिर उनको सलाहकार मिल गए अब वो जीरो हो गए।

चुनाव से पहले छेड़ दिया आरक्षण राग

बता दें, संजय निषाद की पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी। वो सामाजिक न्याय और निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग करते रहे हैं। लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के क्रम में उन्होंने एक बार फिर से आरक्षण का राग छेड़ दिया है।