Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा की। शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।

अमित शाह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे थोड़ा नरम नजर आए। पहले 22 सीटें मांग शिवसेना ने 13 लोकसभा सीटों पर अपनी बात रखी। अजित पवार ने अपनी मांग में बारामती समेत 8 सीटों की मांग रखी। इस पर अमित शाह ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 10 सीटों का ऑफर किया। साथ ही अजित पवार की पार्टी को चार सीटें ही देने की बात कही।

अजित पवार को मिलने वाली चार सीटों में एक सीट बारामती और दूसरी सीट गढ़ चिरौली की होगी। बारामती वो सीट है, जहां से अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा को मैदान में उतारना चाहते हैं। बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मौजूदा सांसद हैं। गढ़ चिरौली से अजित पवार राज्य सरकार में मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम को मैदान में उतारना चाहते हैं।

भाजपा चाहती है कि वो 48 में से 32 सीटें खुद लड़े और बाकी सीटें गठबंधन के साथियों को दी जाएं। अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं। इसलिए अभी बीजेपी को अधिक सीटें दी जानी चाहिए। विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन के साथियों के लिए अधिक सीटें छोड़ देगी। इस डील के साथ अमित शाह ने अमित शाह ने एक तरीके से एक बड़ा वादा भी कर दिया।

बीजेपी चाहती है कि परभणी, औरंगाबाद, उस्मानाबाद और रत्नागिरी सिंधुदुर्ग की सीटों में भी फेरबदल भी कर लिया जाए। मुंबई की बात करें तो यहां एकनाथ शिंदे की पार्टी ने दो सीटों की मांग रखी है, लेकिन केवल ठाणे सीट ही देना चाहती है। यह सीट शिवसेना का गढ़ रही है। साथ ही इस सीट पर एकनाथ शिंदे का खासा प्रभाव रहा है। देर रात तक चली इस बैठक में अमित शाह ने गठबंधन के सहयोगियों से साफ कहा कि आप लोग अभी कम सीटे ले लीजिए। विधानसभा चुनाव में इसकी भरपाई कर दी जाएगी। बता दें, अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा सीट बंटवारे को लेकर काफी अहम माना जा रहा है।