Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule Updates: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान ममता ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देखना नहीं चाहती है। जनता इस चुनाव में नया नेता चुनेगी। भाजपा इस बार 125 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी। पश्चिम बंगाल में एक सीट पर भी भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। भाजपा के सहयोगी संगठनों से भी वे अपील करेंगी कि देश से प्यार करने वाले नरेंद्र मोदी और अमित शाह का समर्थन न करें।
वहीं, इसी रैली में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद से अब तक कि सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मिलकर पांच साल में देश को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी ने पांच साल में ही देश को धार्मिक आधार पर बांट दिया, ये काम पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर सका। रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शिरकत की। केजरीवाल ने कहा, “हम आपसे चंद्रबाबू नायडू को दोबारा वोट देने की अपील करने यहां आए हैं। उन्होंने आधुनिक आंध्र प्रदेश की नींव रखी है। अगर उन्हें पांच साल और मिले तो वह इस प्रक्रिया को और तेज कर देंगे।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान ममता ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी और अमित शाह को देखना नहीं चाहती है। जनता इस चुनाव में नया नेता चुनेगी। भाजपा इस बार 125 सीटों से आगे नहीं बढ़ पाएगी। पश्चिम बंगाल में एक सीट पर भी भाजपा का खाता नहीं खुलेगा। भाजपा के सहयोगी संगठनों से भी वे अपील करेंगी कि देश से प्यार करने वाले नरेंद्र मोदी और अमित शाह का समर्थन न करें।
अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा छोड़ने की घोषणा की है। रविवार (31 मार्च) को सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि यह 'सही मायने' में एक राष्ट्रीय पार्टी है और उनके पारिवारिक मित्र लालू प्रसाद ने भी उन्हें ऐसा ही करने की सलाह दी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक अलग तरह का ‘‘रोड शो’’ देखने को मिला। यहां के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रविवार को सुबह की सैर पर निकले लोग उस वक्त हतप्रभ रह गये जब उन्होंने एक केंद्रीय मंत्री को ई-रिक्शा चलाते हुये देखा, जो नगर के एक संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। कभी लालू प्रसाद के करीबी रहे राम कृपाल यादव टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में ई-रिक्शा चलाते हुये दिखे। कई युवाओं को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में उस पल को कैद करते हुए देखा गया। यादव ने विशाल मैदान का एक चक्कर लगाया, जिसकी परिधि दो किलोमीटर से अधिक है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस-यूडीएफ के दिवंगत एम आई शनवास ने 2014 और 2009 में एलडीएफ उम्मीदवारों को हराकर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। उनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था।
वायनाड सीट पर इस बार एलडीएफ की ओर से भाकपा के पी पी सुनीर मैदान में हैं। भाजपा ने यह सीट अपने सहयोगी बीडीजेएस (भारत धर्म जन सेना को दी है और उसने अब तक औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
उत्तरी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही यह पहाड़ी जिला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गया है। करीब एक हफ्ते के संशय के बाद कांग्रेस ने औपचारिक रूप से घोषणा कर दी कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनावी मैदान में उतरेंगे। इससे कांग्रेस नीत युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के कार्यकर्ताओं के जोश में इजाफा होगा।
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात से चार और उम्मीदवारों की रविवार को घोषणा की। राज्य से जिन चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उन पर तीन मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिये गये है। खेरालू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भरत सिंह डाभी पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि एक जिला पंचायत सदस्य गीता राठवा छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से भाजपा उम्मीदवार होंगी। भाजपा में जिला स्तरीय कोषाध्यक्ष मितेश पटेल आणंद से चुनाव लड़ेंगे। इन तीनों सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिये गये है। पाटन से लीलाधर वाघेला, छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से राम सिंह राठवा और आणंद से दिलीप पटेल मौजूदा सांसद हैं। जूनागढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद राजेश चुडासमा को इसी सीट से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। वाघेला ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अप्रैल-मई में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। सत्तारूढ़ पार्टी अब तक राज्य की 26 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई यूनिफॉर्म की पहचान है न कोई चौखट में बंधा है। चौकीदार एक स्प्रिट है, एक भावना है। देश की जनता को राजा-महाराजा की ज़रूरत नहीं है। देश की जनता को हुकुमदारों की ज़रूरत नहीं है। देश की जनता चौकीदार को पसंद करती है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरिक्ष में डीआरडीओ की हालिया उपलब्धि की घोषणा की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के सभी प्रमुख संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 27 मार्च को ''डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आइसलैंड लॉन्च कॉम्प्लेक्स'' में उपग्रह विरोधी मिसाइल ''मिशन शक्ति'' का सफल परीक्षण किया था। इसी के साथ भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद यह विशेष शक्ति हासिल करने वाला चौथा देश बन गया था। इसी ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "भाजपा सरकार ने देशभर के प्रमुख संस्थानों पर कब्जा कर लिया है। यहां लोग डर में जी रहे हैं। उन्हें एक निरंकुश सरकार में स्वतंत्र रूप से बोलने का अधिकार नहीं है।"
महाराष्ट्र कांग्रेस के एक नेता का दावा है कि अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के चयन के लिये उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को प्रदेश पार्टी इकाई में आवेदन करना होता है और साक्षात्कार के बाद इनमें से छांटे गये नामों को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाता है। उन्होंने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘लेकिन इस बार उम्मीदवारों के चयन में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ।’’
भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर उन पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि हिन्दू समुदाय पर आतंकवाद का ठप्पा लगाने वाले राहुल चाहे जहां चले जाएं, जनता उनसे हिसाब जरूर मांगेगी। शाह ने बिजनौर से भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट कांड में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को क्लीनचिट दी और स्वामी असीमानंद समेत कई निर्दोषों को जेल भेजकर हिन्दू समुदाय पर आतंकवाद का ठप्पा लगाया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सी से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने इसका ऐलान करते हुए पुष्टि की। बता दें कि इसे लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, अब पार्टी ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है।
देश में चुनावों के दौरान एक समय वह भी था जब राजनीतिक दल मुस्लिम अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल करने के लिए उलेमा (धर्मगुरूओं) की अपील का इंतजार करते थे और कई मौकों पर इस तरह की अपील का उन्हें फायदा भी मिला। चुनाव के दौरान उलेमा की ओर से अपील अब भी जारी हो रही हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इनका प्रभाव लगातार कम ही हुआ है। ‘सेन्टर फॉर द स्टडीज ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज’ (सीएसडीएस) में एसोसिएट प्रोफेसर हिलाल अहमद ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि यह गलत धारणा है कि मुसलमान उलेमा की अपील पर वोट देता है। उन्होंने कहा, ‘‘असल में, मुसलमान अपनी वक्ती और रोजमर्रा की जिन्दगी के हिसाब से वोट देते हैं और इनकी अपीलों का उन पर असर नहीं होता।’’
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आप और कांग्रेस के संभावित गठबंधन पर बयान देते हुए कहा कि 'कुछ ही देर में इस बारे में साफ हो जाएगा। यह आज शाम या फिर कल तक हो सकता है। इसे लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया जाएगा।'
कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधारी योजना को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "इस साल अब तक 4.42 लाख करोड़ रुपये का उधार ले चुकी है मोदी सरकार। हर सप्ताह 17000 करोड़ रुपये लेगी, जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा ।"