Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से चुनौती दी। प्रधानमंत्री ने एक टीवी चैनल को साक्षात्कार दिया था जिसका एक वीडियो क्लिप कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर साझा किया है जिसमें मोदी संवादाता से यह पूछते दिख रहे हैं कि फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान समझौते पर आये उच्चतम न्यायालय के फैसले में उन्हें भरोसा है या नहीं।
राहुल ने ट्वीट किया, ‘श्री मोदी आप भाग सकते हैं लेकिन आप छिप नहीं सकते हैं। आपका कर्म आपका पीछा नहीं छोड़ने वाला है । देश आपकी आवाज में इसे सुन सकता है।’ उन्होंने लिखा है, ‘सच बहुत ताकतवर है। मैं आपको भ्रष्टाचार पर बहस करने की चुनौती देता हूं।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के घोषणा पत्र के जारी किये जाने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा, भ्रष्टाचार और विदेश नीति पर बहस करने की चुनौती दी थी।
विपक्षी पार्टी नये राफेल सौदे पर मोदी सरकार की लगातार आलोचना करती आ रही है। उसका कहना है कि संप्रग सरकार के दौरान विमान सौदे के लिए हुई बातचीत से नया सौदा महंगा है जिसमें भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि इस सौदे में अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया है ।
हालांकि सरकार ने राफेल समझौते में किसी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया है और अंबानी ने भी सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। इससे पहले 31 मार्च को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को बहस की खुली चुनौती दी थी।
ममता विशाखापट्टनम में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से लड़ने के लिए तैयार हूं। पीएम मुझसे सवाल करें, मैं जवाब दूंगी। ममता ने यह भी कहा था कि यह दुर्भाग्य है कि नरेंद्र मोदी प्रधानंत्री बन गए। ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम और उनके पार्टी अध्यक्ष सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं और उन्हें डरा भी रहे हैं।

