Lok Sabha Chunav Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज ही एग्जिट पोल्स के नतीजे आने वाले हैं, जिसके ठीक पहले आज इंडिया गठबंधन की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन कम से कम 295 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर रणनीति बनाने के लिए बैठक की थी, जिससे बीजेपी कोई धांधली न कर सके।

टीवी डिबेट्स का हिस्सा बनेगी

आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सातवें फेज में 57 सीटों पर वोटिंग हुई है, जिनमें यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल की अहम सीटें शामिल हैं। ऐसे में वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे बाद ही एग्जिट पोल्स के नतीजे आ रहे थे, जिसके चलते पहले कांग्रेस ने कहा था कि वह एग्जिट पोल्स के दौरान टीवी डिबेट्स का हिस्सा नहीं बनेगी, लेकिन पार्टी ने अब अपना फैसला वापस लिया है।

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज हमारी बैठक में ढाई घंटे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें इस बात पर भी गौर किया गया कि चुनाव परिणाम के दौरान विपक्ष को क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं और इन्हें कैसे ठीक किया जा सकता है।

295 सीटें जीत रहा विपक्ष

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कार्यकर्ताओं को लेकर भी गठबंधन के घटक दलों को खास निर्देश दिए गए हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सिम जीतेगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह हमारा सर्वे नहीं है लेकिन यह जनता का मूड है जो कि हमें नेताओं के जरिए पता चला है।