Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के बाद आए सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स पर अलग-अलग-राजनीतिक दलों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं और पत्रकार एग्जिट पोल्स का विश्लेषण कर रहे है। इन अनुमान और पत्रकारों के विश्लेषणों पर चुनावी रणनीतिकार और स्वराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि फर्जी पत्रकारों और बेकार की बातों पर लोगों को ध्यान ही नहीं देना चाहिए।
Exit Poll Results 2024 के अनुमान पर प्रशांत किशोर ने अपने एक्स पर पोस्ट में कहा कि जनता को चुनावी मौसम में फर्जी पत्रकारों, बड़बोले नेताओं और स्वघोषित विशेषज्ञों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इन लोगों पर समय बर्बाद ही नहीं किया जाना चाहिए।
PK ने की थी एनडीए को बहुमत की भविष्यवाणी
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से चुनाव की घोषणा पहले ही दावा कर दिया था कि बीजेपी की सीटें 303 से कम नहीं ज्यादा ही हो सकती है और तीसरी बार देश में पीएम मोदी की प्रचंड जीत हो सकती है। वहीं अब एग्जिट पोल्स के अनुमान पर प्रशांत किशोर ने कहा कि स्वयंभु विशेषज्ञों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
प्रशांत किशोर ने अपने X पोस्ट में लिखा कि अगली बार जब चुनाव और राजनीति की बात हो, तो बेकार की बातों और बेकार के फर्जी पत्रकारों, बड़बोले राजनेताओं और सोशल मीडिया के स्वयंभू विशेषज्ञों के विश्लेषण पर अपना बहुमूल्य समय बर्बाद न करें।’
बता दें कि लगभग सभी एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल मिलने और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की प्रचंड जीत का अनुमान बताया गया है। इंडिया टुडे-माय एक्सिस इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 में 361 से 401 सीटें मिलने की संभावना है। इसके अलावा न्यूज 24 टुडेज चाणक्य और इंडिया टीवी सीएनएक्स के एग्जिट पोल में भी 400 के करीब सीटें एनडीए के खाते में जाने का अनुमान लगाया गया है।
प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आ सकती है। हालांकि पीके ने एनडीए के 400 पार वाले नारे को विपक्ष के लिए एक गेम प्लान बताया था और कहा था विपक्षी दल 400 पार की खुद बात करने लगे, जिसके चलते पीएम मोदी का चुनावी कैंपेन काफी हद तक सफल भी रहा।