Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में हाल ही में कई डेवेलपमेंट देखने को मिले हैं, जिसमें से एक यह भी रहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी कन्नौज सीट से चुनावी मैदान में उतरने वाले है। नामांकन के बाद से ही अखिलेश यादव बीजेपी पर ज्यादा हमलावर हो गए हैं और आज उन्होंन बीजेपी ने जाने वाले नेताओं को लेकर पूरे एनडीए को आड़े हाथों लिया है।
अखिलेश यादव ने आज एटा में एक जनसभा को संबोधिथ करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने सारे भ्रष्टाचारियों को अपने गोदाम में रख लिया है। अखिलेश तीसरे चरण के लिए एटा में होने वाले मतदान को लेकर वोट मांगने पहुंचे थे।
अखिलेश यादव ने कहा है कि ये सपने दिखा रहे हैं बीजेपी के लोग कि हमारा देश विश्वगुरू बनने जा रहा है, अगर हमारे प्रधानों ने सहयोग न किया होत तो ये विकसित यात्रा भी ना निकाल पाते।
BJP ने अपने गोदाम में रखे हैं सारे आरोपी
अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने सभी तरह के माफिया भ्रष्टाचारियों और गुंडों को अपने गोदाम में रख लिया है। जितने भी लोगों ने देश का पैसा लूटा, सभी को बीजेपी ने अपने पाले में शामिल कर लिया है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने इतनी बड़ा गोदाम बना लिया है कि हर एक दल के नेताओं को उसमें शामिल कर लिया है।
PDA से डरे हुए हैं BJP और RSS
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सपने दिखाए थे कि हवाई चप्पल वाले भी प्लेन से यात्रा कर सकेंगे, लेकिन आज कारखाने बिक गए हैं। अखिलेश ने कहा कि ये सभी परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि ये बीजेपी और NDA के लोग सभी हमारे पीडीए के परिवार से घबराए हुए हैं। पीडीए परिवार का मतलब – पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक है।
वादाखिलाफी कर रही है बीजेपी सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने वादा किया था कि हम आपकी आय दोगुनी कर देंगे। क्या बीजेपी सरकार ने गेहूं खरीद की है अभी तक? ये सरकार किसानों का गेंहूं नहीं खरीद रही है, अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए, जिससे उन्हें फायदा मिल सके।