PM Narendra Modi: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे चुके हैं। हालांकि, उनका इंटरव्यू देने का क्रम अभी भी जारी है। पीएम मोदी ने अब तक दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। वहीं, मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर भी जवाब दिया है। पीएम मोदी ने महंगाई, भ्रष्टाचार, ईडी-सीबीआई, राम मंदिर समेत इन सभी मुद्दों पर पूछे गए सवालों का खुलकर जवाब दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पाकिस्तान, इजरायल, रूस, अमेरिका समेत कई देशों को लेकर बात की। साथ ही, देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात की लिखित गारंटी दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी। कांग्रेस के पिछले 50-60 सालों के मेनिफेस्टों को देख लो उसमें कहीं पर भी करप्शन के बारे में बात नहीं की गई है। वह अपने मेनिफेस्टो में यह कहते हैं कि अब ठेके धर्म के आधार पर दिए जाएंगे। वह खेल में भी धर्म के आधार पर भी आरक्षण देंगे। पीएम ने कहा कि मैं इस तरह की बात इसलिए बोल रहा हूं कि मेरे आगे पीछे रोने वाला कोई भी नहीं है। मैं देश के लिए जीता हूं और मेरा हरेक पल देश के लिए ही है।

पाकिस्तान को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी ‘हमें पाकिस्तान से डर के रहना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है’ पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें पाकिस्तान से डरना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। उस ताकत को मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं। पीएम मोदी ने 2015 में अपनी लाहौर यात्रा को याद करते हुए कहा कि जब वे पाकिस्तान गए थे तो कई पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि हाय अल्लाह आप बिना वीजा के आ गए तब उस समय मैंने उनसे कहा था कि यह कभी मेरा देश था।

पीएम मोदी ने इजरायल का किया दौरा

पीएम मोदी ने पीएमओ में अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब नौकरशाहों और अन्य नेताओं ने उन्हें धर्मनिरपेक्ष विदेश नीति में संतुलित दृष्टिकोण रखने के लिए एक साथ इजरायल और फिलिस्तीन का दौरा करने की सलाह दी थी। उन्होंने एक घटना को याद किया जब वे जॉर्डन के हेलिकॉप्टर से फिलिस्तीन गए थे और इजरायली वायु सेना ने रामल्लाह तक उनकी पूरी यात्रा को एस्कॉर्ट किया था। पीएम मोदी ने 2017 में येरुशलम का दौरा किया था और इजरायल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने थे। उस समय उन्होंने रामल्ला की यात्रा नहीं की थी या फिलिस्तीनी नेताओं से मुलाकात नहीं की थी, जैसा कि कांग्रेस शासन के दौरान अक्सर ज्यादा लोग करते थे। इस यात्रा को इजरायल पर भारत की स्थिति में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा गया।

पाकिस्तान के इस आरोप पर कि उसके देश में आतंकवादियों की टारगेट किलिंग के पीछे भारत का हाथ है। इस पर मोदी ने कहा कि यह मुद्दा नहीं है। मैं जानता हूं, पाकिस्तान के लोग आजकल चिंतित हैं। मैं यह भी जानता हूं कि उनकी चिंता का कारण मैं ही हूं। लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि हमारे अपने देश में भी कुछ लोग चिंतित हैं। वो रोते रहने समझ में आ सकता है, यहां वाले क्यों रोते हैं, मैं समझ नहीं सकता हूं।

मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे एक बड़ी पार्टी के नेता, जिसने हमारे देश पर 60 सालों तक शासन किया और जिसके शासन के दौरान 26/11 मुंबई हमले हुए, ने एक बार आरोप लगाया था कि यह पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब और उसके लोग नहीं थे, बल्कि हमारे अपने लोग थे जिन्होंने हमारे अपने देशवासियों को मारा। यह वास्तव में दुखद है। ऐसा नेता पाकिस्तान और अजमल कसाब के पक्ष में बयान कैसे दे सकता है? जब भी मैं ऐसी टिप्पणी सुनता हूं तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। मुझे पीड़ा होती है।

अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि हमने उन्हें जेल नहीं भेजा। अदालतों ने दोनों मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा। न हम किसी को जेल भेजते हैं और न मेरे पास किसी को जेल में रखने का अधिकार है। हमारे पास जेल भेजने की शक्ति नहीं है। किसी को जेल में डालने या किसी को जेल में रखने का अधिकार कोर्ट के पास है।