Lok Sabha Chunav 2024: देश भर में कम से कम 52,100 कश्मीरी प्रवासी मतदाता 13 मई को जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होनी है। 8.7 लाख महिलाओं सहित 17.4 लाख वोटर मैदान में उतरे 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनाव अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि घाटी में श्रीनगर, बारामुला और अनंतनाग-राजौरी के लिए करीब 1.13 लाख से ज्यादा कश्मीरी प्रवासी रजिस्टर्ड हैं। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) रियाज अहमद ने बताया 13 मई को श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में 52,100 कश्मीरी प्रवासी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 25,760 पुरुष वोटर और 26,340 महिला मतदाता हैं।
रियाज अहमद ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग के तीन संसदीय क्षेत्रों में 1,13,873 रजिस्टर्ड वोटर हैं। इनमें 56,290 पुरुष, 57,582 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं। इन प्रवासियों के लिए कुल 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 21 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर में है। उन्होंने आगे कहा कि हमने जम्मू में 21 मतदान केंद्र बनाए हैं। वोटर्स की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए हमे कुछ और मतदान केंद्र बढ़ाने होंगे। श्रीनगर के निर्वाचन क्षेत्र में इन्हें बढ़ाकर करीब 23 कर दिया है।
परिवहन की सुविधा भी होगी उपलब्ध
इलेक्शन कमीशन ने कश्मीरी प्रवासी वोटर्स के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि यह सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। चुनाव अधिकारी ने कहा कि जहां पर वोटिंग के दिन प्रवासी मतदाताओं की संख्या ज्यादा होगी तो वहां पर परिवहन की सुविधा दी जाएगी। चुनावों में कश्मीरी प्रवासियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में कई जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।
प्रवासी वोटर्स के लिए वोट डालने के दो तरीके
चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनावों में पहले की तुलना में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रवासी मतदाताओं के वोट डालने के दो तरीके हैं। सबसे पहले वे एम-फार्म को भरकर ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा ऑप्शन डाक मतपत्रों के जरिये वोटिंग करना है। इसके लिए उन्हें फॉर्म-सी को भरना होगा।
इतने उम्मीदवार मैदान में उतरे
श्रीनगर लोकसभा सीट से प्रमुख उम्मीदवार के तौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के वहीद-उर-रहमान पारा हैं। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मुहम्मद अशरफ मीर, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अमीर भट, जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के उम्मीदवार हकीकत सिंह, लोकतांत्रिक पार्टी की रूबीना अख्तर और 18 निर्दलीय भी चुनावी दंगल में उतरे हैं।