Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें पीएम मोदी वाराणसी से लेकर पंजाब की सभी सीटें और पश्चिम बंगाल की कई सीटें शामिल हैं। वहीं आज ही पोलिंग खत्म होने पर 6 बजे के बाद अलग-अलग टीवी चैनलों पर लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए एग्जिट पोल्स (EXIT Polls 2024) के नतीजे भी सामने आएंगे, जो कि 4 जून को आने वाले असल नतीजों की बड़ी तस्वीर साफ करने में अहम हो सकते हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने देश की 543 सीटों पर 7 चरणों पर वोटिंग कराने का प्लान बनाया था। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश से लेकर सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी कराए गए थे। ऐसे में आज सातवें चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आएंगे।

कब तक रिलीज होंगे एग्जिट पोल्स (EXIT Polls)?

एग्जिट पोल्स को लेकर भी चुनाव आयोग के कुछ नियम हैं जिनके मुताबिक एग्जिट पोल्स चुनाव के संपन्न होने के बाद ही पेश किए जा सकते हैं। एग्जिट पोल्स आज करीब वोटिंग खत्म होने के करीब 30 मिनट बाद घोषित होंगे।

वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Results) 4 जून को आएंगे। बता दें कि एग्जिट पोल्स केवल अनुमान पर आधारित होते हैं। इनका असल चुनाव नतीजों से कोई सरोकार नहीं होता है।

क्या रहा था पिछले चुनाव का रिजल्ट

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में बीजेपी के खाते में 303 सीटें आई थीं और वहीं कांग्रेस को महज 52 सीटों पर जीत मिली थी। इसके अलावा डीएमके और वाईएसआर कांग्रेस के खाते में 23-23 सीटें आई थी जबकि टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

कौन सा एग्जिट साबित हुआ था सटीक

ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर पिछले चुनाव में एग्जिट पोल्स के नतीजे कितने सही साबित हुए थे, तो बता दें कि पिछले चुनाव में एग्जिट पोल्स ने रुख स्पष्ट किया था कि एक बार फिर देश में एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। हालांकि टुडेज चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल्स सबसे ज्यादा सटीक साबित हुए थे।

एजेंसीNDAUPAअन्य
एक्सिस माय इंडिया339-36577-10869-95
सी वोटर287128127
जन की बात305124113
न्यूज नेशन282-290118-126130
टुडेज चाणक्य3509597

ऐसे में आज जो एग्जिट पोल्स के नतीजे घोषित होंगे, उनकी सटीकता का पता 4 जून को चल जाएगा कि इस बार कौन सा एग्जिट पोल सही साबित होगा।