टीवी न्यूज चैनल ‘आज तक’ की एंकर चित्रा त्रिपाठी एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। चित्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमें वे उत्तर प्रदेश पुलिस से एक गर्भवती महिला के लिए मदद मांग रही हैं। चित्रा ने गर्भवती महिला के माता पिता के ई- पास को लेकर आ रही समस्या को हल करने के लिए यूपी पुलिस से मदद मांगी है। एंकर के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें यह कहकर ट्रोल करने लगे कि मैडम पहले यह तो बता दो कि महिला हिंदू है या मुस्लिम, जैसा की आप रोज़ शाम को करती हैं।

चित्रा ने ट्वीट में यूपी पुलिस को टैग कर लिखा “एक महिला प्रेगनेंट हैं और उनका केस थोड़ा सीरियस है। घर में 3 साल का बेटा और पति ही हैं। उनकी डेट 15 मई की है। अपने पैरेन्ट्स के लखनऊ-ग्रेटर नोएडा पास के लिये ऑनलाइन रिक्वेस्ट 12 तारीख़ की इन्होंने दी है मगर अब तक कोई रिस्पांस नहीं मिला। प्लीज़ आप उनकी मदद करें।” उसके यह ट्वीट करते ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

एक यूजर ने लिखा “महिला हिंदू है या मुस्लिम ??? ये तो आपने बताया नही जैसे हर शाम की “हिंदू-मुस्लिम” बहसों में बताया करती है।” एक और यूजर ने लिखा “पर जो कई किलोमीटर दूर से महिला गर्भवती आ रही हैं भूखी प्यासी पैदल उनको देखकर आपको कैसा महसूस होता है उनके बारे में एक बार भी आपने सवाल नहीं करा सरकार से ऐसा क्यों। हमारे बड़े कहते थे औरत ही औरत का दर्द समझती है आपके अंदर की औरत मर गई यह बिक गई।” वहीं एक यूजर ने पूछा “अगर ये एक दलित या पिछड़ी जाति की महिला होती तो भी आप इसी तरह ट्वीट करती?”

कुछ लोगों ने इसपर चित्रा की तारीफ भी की। एक अन्य ने लिखा “आज आप दिल जीत लिए, ऐसे ही मदद कीजिए , गरीब मजदूरों का। कामना करता हूं , की अब से आप सुखी हड्डी नहीं लेंगे।” एक ने लिखा “किससे मदत मांग रही है चित्रा जी हमेशा अमीरो की सुनी जाती है गरीब की नहीं, मार्च से अप्रैल आ गया अभी एक महीने का किराया और सर चढ़ा सरकार किस को 1 kg राशन दे के फोटो अपलोड करने में व्यस्त है।”


बता दें यह पहली बार नहीं है जब चित्रा त्रिपाठी को ट्रोल्स ने अपने निशाने पर लिया है। इससे पहले जब लॉकडाउन 2.0 लागू किया गया था। लॉकडाउन के बढ़ने की खबर देते हुए चित्रा से एक गलती हो गई थी। जिसके चलते वे ट्रोल हो गई थीं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे चित्रा कह रहीं थीं कि लॉकडाउन 40 अप्रैल तक बढ़ दिया गया है।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।