लगातार बढ़ते कोरोना संकट को रोकने के लिए सरकार ने दिल्ली में आज रात से सोमवार सुबह तक पूर्ण कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की हैं। बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना संकट के कारण हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड्स नहीं है। कई जगहों पर ऑक्सीजन की समस्या को भी देखा जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं थे। पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है।उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कई फैसले लिये हैं जब आपने हमारा साथ दिया है हमें उम्मीद है कि आगे भी आप मेरा साथ देंगे।
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal appeals to the migrant labourers. He says, “I appeal to you with folded hands. It’s a small lockdown, only for 6 days. Don’t leave Delhi & go. I’m very hopeful that we won’t need to further extend the lockdown…Govt will take care of you.” pic.twitter.com/OsFCytHCNu
— ANI (@ANI) April 19, 2021
उन्होंने कहा कि दिल्ली को बड़ी त्रासदी से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना पड़ा है। जब हमारे पास कोई रास्ता नहीं था तब लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ा।
अरविंद केजरीवाल ने बाहर से दिल्ली में आकर रहने वाले मजदूरों से कहा कि आप से निवेदन है कि आप वापस मत जाइए। आपको यहां कोई परेशानी नहीं होगी। मैं आपके साथ खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लोगों की शादियां केवल 50 लोगों के साथ सम्पन्न होंगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे। मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी।
दिल्ली सरकार की तरफ से ऑक्सीजन और रेमडेसेविर कमी को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिसके अतर्गत सप्लाई का डाटा रखा जाएगा। सरकार की तरफ से इसके लिए नॉडल ऑफिसर की नियुक्ति की गयी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि शहर में अगले दो दिन में कोविड-19 के रोगियों के लिए 1400 से 2000 बेड्स की व्यवस्था हो जाएगी।