जम्मू। भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी हुई है जहां पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू , सांबा और कठुआ जिलों में 60 अग्रिम चौकियोंतथा 90 गांवों को निशाना बनाया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के तीन जवानों समेत आठ लोग घायल हो गए ।

पाकिस्तानी रेंजरों ने रात के दौरान लगभग पूरी 192 किलोमीटर लंबी सीमा पर गोलीबारी की। पाकिस्तान द्वारा वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते के अब तक के सर्वाधिक भीषण उल्लंघन के कारण करीब 30 हजार लोग विस्थापित हुए हैं और एक अक्तूबर से अभी तक आठ लोग मारे गए हैं तथा नौ सुरक्षाकर्मियों समेत 80 अन्य घायल हुए हैं।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने आज बताया, ‘‘ पाकिस्तानी रेंजर बीती रात आठ बजकर 45 मिनट से अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास बिना किसी उकसावे के भारी स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते रहे और गोले दागते रहे । ’’

उन्होंने बताया, ‘‘लगभग पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा, हीरानगर, रामगढ़, अरनिया, आर एस पुरा, कनाचक तथा परगवाल (सब सेक्टर) गोलीबारी में प्रभावित हुए हैं ।’’

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी में बीएसएफ की करीब 60 सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया गया। बीएसएफ जवानों ने सतर्क तरीके से इसका जवाब दिया।

परगवाल, कनाचक , अरनिया तथा सांबा सब सेक्टरों में आज सुबह तक गोलीबारी हो रही थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि रक्षा बल पाकिस्तानी कार्रवाई का ‘‘मुंहतोड़’’ जवाब दे रहे हैं और देश किसी के भी आगे झुकेगा नहीं ।