संसद के दोनों सदनों में बुधवार (7 फरवरी) को गर्मागर्मी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान न केवल विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे बल्कि तंज कसा कि कांग्रेस के पापों को देश ढो रहा है। पहले लोकसभा में फिर राज्य सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के हंसने पर भी उपहास उड़ाया और कहा कि रामायण के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनने को मिली है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी को कांग्रेस ने जहां नारी का अपमान बताया है वहीं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि पीएम ने उन पर निजी टिप्पणी कर अपने पद की मर्यादा को धूमिल किया है। इधर, दिन भर मीडिया में चर्चा रही कि क्या पीएम मोदी ने अपने भाषण की आक्रामकता से लोकसभा चुनाव की रणभेड़ी बजा दी है? क्यो मोदी ने यह शंखनाद कर दिया है कि अगला चुनाव कांग्रेस के 50 साल बनाम बीजेपी और मोदी के पांच साल का शासनकाल होगा? न्यूज 18 इंडिया ने अपने कार्यक्रम आर-पार में बुधवार को इसी पर लाइव डिबेट का आयोजन किया।
चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जहां बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप लगाया कि पीएम मोदी की भाषा हताशापूर्ण थी वहीं राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर ने भी बीजेपी की आलोचना की। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की तुलना सीता, जानकी से करने पर नागर ने कहा कि यह पीएम द्वारा जगत जननी मां सीता का अपमान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने वर्षों पुराना राम मंदिर का वादा पूरा नहीं किया, अयोध्या में राम लला का मंदिर नहीं बनवाया और चुनाव आते ही संसद में रामायण और सीता का जाप करने लगे। नागर ने कहा, बीजेपी 1989 से कार सेवा की बात चालू की लेकिन फिर गायब हो गए। इस पर एंकर और शो के होस्ट अमिश देवगन ने राम मंदिर पर बात नहीं करने को कहा तो पैनलिस्ट बिदक गए। उन्होंने कहा, क्यों नहीं होगी राम मंदिर की बात। आप सेलेक्टिव नहीं होइए। इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, शांत हो जाइए, गला फट जाएगा। दूसरे पैनलिस्ट और वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह ने इस पर चुटकी ली कि जितना गर्म माहौल संसद में नहीं था उससे ज्यादा गर्म माहौल डिबेट में है।
देश की सबसे बड़ी बहस देखें @AMISHDEVGAN के साथ pic.twitter.com/Jt8W3z5MYU
— News18 India (@News18India) February 7, 2018
गौरलतब है कि राज्य सभा में प्रधानमंत्री की बात पर कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने बहुत जोर से ठहाका लगा दिया। इस पर सभापति वेंकैया नायडू गुस्सा हो गए। उन्होंने प्रधानमंत्री को रोकते हुए रेणुका को गरम तेवर के साथ कहा कि यह व्यवहार संसदीय नहीं कहा जा सकता लेकिन पीएम मोदी ने यह कह कर माहौल को ठंडा किया कि ‘सभापति जी, मेरी प्रार्थना है आप रेणुका जी को कुछ ना कहें। रामायण सीरियल के बाद पहली बार ऐसी हंसी सुनी है।’