पीएम मोदी अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। वह 21 जून को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग महोत्सव में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने यात्रा की शुरुआत करते हुए ट्वीट कर कहा कि वह न्यूयॉर्क शहर और वाशिंगटन डीसी में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने इस यात्रा को अलग-अलग क्षेत्र में अमेरिका के साथ गहरे संबंध स्थापित करने वाली यात्रा बताया है।
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज से शुरू हो गई है। ओडिशा और अहमदाबाद में रथ यात्रा शुरू हुई है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान होतीं हैं।
ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुरी के मंदिर से निकलते हुए गुंडिचा मंदिर जाती है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकाली गई।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स आप हमारे इस लाइव पेज पर पढ़ सकेंगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है कि उस बैठक में सभी दल कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहेंगे। मुझे लगता है कि उस बैठक का पहला एजेंडा केंद्र का अध्यादेश होगा जो दिल्ली में लोकतंत्र को समाप्त करता है।
नागरिक उड्डय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो द्वारा 500 एयरबस ए320 फैमिली एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिए जाने पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया में किसी भी विमान निर्माता के साथ इस सबसे बड़े रिकॉर्ड ऑर्डर के साथ एक और मील का पत्थर स्थापित किया है।
#WATCH | Civil Aviation Minister Jyotiraditya M. Scindia speaks on IndiGo placing an order for 500 Airbus A320 Family aircraft
— ANI (@ANI) June 20, 2023
"India has set another landmark with this largest-ever recorded order by a carrier with any aircraft manufacturer in the world…Every dollar invested… pic.twitter.com/7OVkBGAXBD
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने अमेरिकी दौरे से वापस लौटेंगे। देर शाम तक वह दिल्ली पहुंचेंगे।
Congress leader Rahul Gandhi is scheduled to return to India, late evening today, after his recent visit to the US: Congress Sources
— ANI (@ANI) June 20, 2023
(File photo) pic.twitter.com/jmQDN1VxIQ
पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती के संबंध में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि HC ने जो सोचा हो सकता है कि अन्य पड़ोसी राज्यों से बलों की आवश्यकता के बजाय केंद्रीय बलों को तैनात करना बेहतर होगा और खर्च केंद्र द्वारा वहन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव कराना हिंसा का लाइसेंस नहीं हो सकता है।
Hearing on plea challenging the Calcutta High Court's order regarding the deployment of central forces in panchayat elections underway at Supreme Court
— ANI (@ANI) June 20, 2023
SC remarks – what the HC may have thought is that instead of requisitioning forces from other neighbouring states it is better… pic.twitter.com/nSRa5Qc7rC
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेन्नई दौरा रद्द हो गया है। नीतीश की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात होनी थी। हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दौरा जारी रहेगा।
Bihar CM Nitish Kumar's visit to Chennai in Tamil Nadu cancelled, Deputy CM Tejashwi Yadav to continue with the visit.
— ANI (@ANI) June 20, 2023
(File photos) pic.twitter.com/Ty6LJpIHJA
पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, उद्यमी और हेल्थ सेक्टर के एक्सपर्ट्स आदि लोगों को मुलाकात करेंगे। इन लोगों में टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क, नील डिग्रेस टायसन, फालू, रे डेलियो, जेफ स्मिथ, डॉ पीटर ऐग्रे आधिक लोग शामिल हैं।
During his visit to New York, USA, PM Narendra Modi will meet around 24 people, including Nobel laureates, economists, artists, scientists, scholars, entrepreneurs, academicians, health sector experts, and more.
— ANI (@ANI) June 20, 2023
PM will be meeting Tesla co-founder Elon Musk, Astrophysicist Neil… pic.twitter.com/BiIkofRjFd
राजधानी दिल्ली में हाल में हुई हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इसमें लिखा है कि रात के समय दिल्ली में पेट्रोलिंग को और बढ़ाया जाए। केजरीवाल ने कैबिनेट के बाकी साथियों के साथ उपराज्यपाल से इस मामले में बैठक के लिए समय मांगा है।
Delhi CM Arvind Kejriwal writes to LG Vinai Saxena in view of the recent murders in the national capital
— ANI (@ANI) June 20, 2023
"The need of the hour is to ensure effective police patrolling particularly during night hours…I propose a meeting of my cabinet colleagues with you on this important… pic.twitter.com/On2S4g2w9A
आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 65वां जन्मदिन है। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए उनके जन्मदिन पर उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। राष्ट्रपति मुर्मू का जन्म आज ही के दिन 1958 में ओडिशा के मयूरभंज के उपरबेड़ा गांव में हुआ था। उन्होंने पिछले साल 25 जुलाई को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 20 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है। मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद है। 20 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार सुबह 7 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पूजा-अर्चना कर रथ यात्रा की शुरुआत की। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में अपने पूरे परिवार के साथ मंगल आरती की। अहमदाबाद में रथयात्रा की सुरक्षा में 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज से अमेरिका दौरे पर हैं लेकिन उन्होंने भी जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत पर बधाई दी है।
पीएम मोदी अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। वह 21 जून को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग महोत्सव में हिस्सा लेंगे। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज से शुरू हो गई है। ओडिशा और अहमदाबाद में रथ यात्रा शुरू हुई है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा विराजमान होतीं हैं।