Maharashtra Ajit Pawar News : महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को आए भूचाल के बीच NCP प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए। वहीं, दूसरी ओर NCP में दो फाड़ के बाद सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार कराड पहुंचे जहां एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी।
एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी ने अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले आठ अन्य विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है। जयंत पाटिल ने कहा कि अजित ने किसी को यह नहीं बताया कि वह वह पार्टी छोड़ रहे हैं। हमने भारत चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा है। पाटिल ने कहा कि अयोग्यता याचिका स्पीकर राहुल नार्वेकर को भेज दी गई है। एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर कहा कि NCP के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। जानें महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक उथल-पुथल की 10 बड़ी बातें।
News: ‘एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे अजित पवार’, संजय राउत का दावा। जानें पल-पल के अपडेट।
सुनील तटकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने घोषणा की।
Maharashtra | Sunil Tatkare appointed as new state president of Nationalist Congress Party, announces party leader Praful Patel. pic.twitter.com/GSgHl8zOIN
— ANI (@ANI) July 3, 2023
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एनसीपी में दो फाड़ पर कहा कि शरद पवार पर को असर नहीं पड़ने वाला है। शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे।
#WATCH शरद पवार पर को असर नहीं पड़ने वाला है। शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं। उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पटना pic.twitter.com/NYEVT4V7P5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
NCP में बगावत के बाद पार्टी की गोवा इकाई ने सोमवार को शरद पवार के प्रति समर्थन जताया। पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जोस फिलिप डिसूजा ने कहा कि पूरी गोवा इकाई शरद पवार के साथ मजबूती से खड़ी है और यह एनसीपी से अलग नहीं होगी।
बीजेपी सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुरुआत में ही साफ कर दिया कि हम किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को स्वीकार नहीं करेंगे। भले ही नीतीश कुमार बीजेपी के दरवाजे पर नाक रगड़ें, हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे। बीजेपी उनका बोझ नहीं उठाएगी।”
#WATCH | "…Union Home Minister Amit Shah made it very clear in the beginning that we will not accept Nitish Kumar at any cost. Even if Nitish Kumar rubs his nose at BJP's doors we will not accept him. BJP will not carry his baggage…," says BJP MP and former Bihar Dy CM Sushil… pic.twitter.com/0vqz2QZZPF
— ANI (@ANI) July 3, 2023
कानून और न्याय के लिए संसदीय स्थायी समिति की बैठक शुरू, बैठक के एजेंडे में समान नागरिक संहिता (UCC) पर चर्चा।
महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और उप मुख्यमंत्री अजित पवार आज देवेंद्र फडणवीस से मिलने आए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल शपथ लेने वाले 9 विधायकों के विभागों के संबंध में अंतिम फैसला लेंगे। लोगों को संजय राउत की बात पर विश्वास नहीं है। एनसीपी की हालत भी अब शिवसेना जैसी ही है।
दिल्ली में राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस कार्यालय से एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का फोटो फ्रेम हटा दिया गया। एनसीपी की छात्र शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने कहा कि हमने प्रफुल्ल पटेल और एनसीपी छोड़ने वाले अन्य सभी नेताओं का फोटो फ्रेम हटा दिया क्योंकि वे अब एनसीपी परिवार का हिस्सा नहीं हैं।
#WATCH दिल्ली में राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस कार्यालय से एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का फोटो फ्रेम हटाया गया। pic.twitter.com/2q4CNieNcl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज NCP अध्यक्ष शरद पवार से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया।
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कहते हैं कि NCP के लोग ही सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं और बाद में आप उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर रहे हैं तो आप संविधान की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं इसके साथ ही लोकतंत्र की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे विपक्ष की एकता कम नहीं होगी बल्कि और बढ़ेगी। जिनको आप कल तक भ्रष्ट बोलते थे आज सरकार बनाने के लिए उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहें। इनकी करनी और कथनी में बहुत अंतर है।
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी बड़ी हेरफेर होने वाली है। समाजवादी के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं। वे अखिलेश यादव के रवैये से नाराज़ हैं। इसी लखनऊ में मुस्लिम चार खेमें में बट गए हैं, अब मुसलमान भाजपा को भी वोट दे रहे हैं, मायावती के भी साथ हैं। आप जब नौकरी बांटेगे तब मुस्लिम को नहीं देंगे। इस बात को लेकर हर वर्ग नाराज़ है। कांग्रेस भी चाह रही है कि मायावती को मोर्चे में लिया जाए।
विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली है। पटना में आयोजित बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों को कांग्रेस की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है।
After a hugely successful All-Opposition meeting in Patna, we will be holding the next meeting in Bengaluru on 17 and 18 July, 2023.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) July 3, 2023
We are steadfast in our unwavering resolve to defeat the fascist and undemocratic forces and present a bold vision to take the country forward.
BJP सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में भी बगावत की स्थिति बन रही है क्योंकि नीतीश कुमार ने पिछले 17 सालों में कभी भी विधायकों और सांसदों को मिलने का समय नहीं दिया। लोगों को साल भर इंतजार करना पड़ता था। अब वो प्रत्येक विधायक और सांसद को 30 मिनट दे रहे हैं। जब से नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को अगली लड़ाई के लिए नेता स्वीकार कर लिया और तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बना दिया तभी से जनता दल में विद्रोह की स्थिति है।
DMRC ने सोमवार को जानकारी दी कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर स्टेशन का नाम बदलकर गुरुग्राम सिटी सेंटर किया जाएगा
NCP नेता उमेश पाटिल ने कहा कि पार्टी की बैठक 5 तारीख को बुलाई गई है, जिसमें सभी कार्यकर्ता आएंगे। यह कार्यकर्ता के ऊपर निर्भर करता है कि वे किस बैठक में शामिल होंगे। अजित पवार ने कार्यकर्ताओं को बुलाया है। सबसे ज़्यादा विधायक जिस गुट के पास रहेंगे उसका नेता होगा। शरद पवार ने जो भी कुछ कहा है हम उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, शरद पवार हमारे लिए भगवान हैं।
महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजित पवार, NCP नेता छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के आवास पर पहुंचे।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। pic.twitter.com/DDFVIPq5yA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी एकता पर कहा कि जैसे करनी वैसे भरनी। अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म है, शिवसेना और NCP भी गई। देश मोदी जी के पीछे खड़ा है। अब बाकि जगह भी देखते हैं क्या होता है? ये जो गठबंधन है वो गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है।
NCP अध्यक्ष शरद पवार ने सातारा में जनसभा की। इस दौरान वहां NCP समर्थकों की भारी भीड़ रही। एनसीपी सुप्रीमो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है।
शरद पवार ने कराड में कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ।
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar and senior Congress leader Prithviraj Chavan pay floral tribute to former Maharashtra CM Yashwantrao Chavan in Karad, Maharashtra. pic.twitter.com/40IZNV5Ch9
— ANI (@ANI) July 3, 2023
NCP प्रमुख शरद पवार कराड के यशवंतराव चव्हाण समाधि पहुंचे। शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कराड पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्र: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कराड पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की। https://t.co/Ggz9PC5hM7 pic.twitter.com/hV0ppimqlY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2023
महाराष्ट्र के नवनियुक्त मंत्रियों और अन्य नेताओं ने नए डिप्टी सीएम अजित पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की।
#WATCH | Newly inducted ministers and other leaders meet Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar at his residence in Mumbai. pic.twitter.com/uL09LBfNy3
— ANI (@ANI) July 3, 2023
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाई है। हम NCP हैं और यही कर रहे हैं। हम अभी तय करेंगे कि मुझे दिल्ली जाना है या नहीं। हमने दिल्ली के बारे में कोई चर्चा नहीं की है, हमने केवल महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने के बारे में चर्चा की है।
NCP नेता अमोल मिटकारी ने बताया कि आज देवगिरी में सभी विधायक अजीत पवार से मुलाकात के लिए आ रहे हैं। मैं कल से यहीं हूं। जिन विधायकों ने अजित पवार को समर्थन दिया, उन्होंने अपनी मर्जी से समर्थन दिया है किसी दबाव में नहीं दिया है। सभी 35 विधायक अजित पवार के साथ हैं। मैं NCP में था NCP हूं और रहूंगा।
विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम जल्द ही तारीख घोषित करेंगे। हम सभी राजनीतिक दलों से बात कर रहे हैं और तारीख की घोषणा बिना किसी देरी के की जाएगी। मानसून सत्र शुरू होने से पहले बैठक जरूर होगी।
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में NCP पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया था और अब हमने यह नाटक देखा। यह स्पष्ट रूप से ईडी और उनकी एजेंसियों का प्रायोजित खेल है। इसका महाविकास अघाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम भाजपा के खिलाफ और मजबूती से लड़ेंगे।
जानें कब होगी विपक्षी दलों की बैठक। पढ़ें पूरी खबर-
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हम पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि वो एक दिन पहले ही कह रहे थे कि 70,000 करोड़ भ्रष्ट लोग इक्ट्ठे बैठे हुए हैं तो उसमें से अब कितना कम हो गया। ये बीजेपी ने जो फेयर एंड लवली की योजना चला रखी है जिसे पूरा देश देख रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले आप लोगों को भ्रष्ट कहते हो और फिर उनको ईडी तथा CBI का नोटिस भेजवा देते हो और रेड करवा देते हो और फिर उन्हें अपने पार्टी में शामिल कर लेते हैं और वो लोग साफ हो जाते हैं। चाहे वो हिमंता बिस्वा सरमा हो या अब जो शामिल हुए है चाहे कोई भी हो। अब अजित पवार वहां जाकर वहीं का राग गा रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा में LOP का चुनाव करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को कर्नाटक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वे कुछ दिनों में बेंगलुरु जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे एक पीसीआर कॉल मिली कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर एक ड्रोन जैसी चीज उड़ रही है। हालांकि पुलिस ने जब जांच की तो अभी तक कुछ नहीं मिला है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि एनडीडी कंट्रोल रूम को पीएम आवास के पास एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी। आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) का दावा है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले NCP नेता अजित पवार जल्द ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे।
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा “आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है। एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है। एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने जा रहे हैं।” पढ़ें पूरी खबर–
#WATCH | Uddhav Thackeray faction leader and MP Sanjay Raut, says "Today I am saying this in front of the camera, the Chief Minister of Maharashtra is going to change. Eknath Shinde is being removed. Eknath Shinde and the 16 MLAs are going to be disqualified" pic.twitter.com/R0YI0MwQwR
— ANI (@ANI) July 3, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13-14 जुलाई को बेंगलुरू में होने वाली विपक्ष की बैठक टल गयी है। केसी त्यागी ने बताया कि अब यह बैठक के संसद के मानसून सत्र के बाद होगी। इससे पहले भी विपक्षी दलों की बैठक 10 जुलाई को शिमला में होने वाली थी, जिसे टाल दिया गया था।
महाराष्ट्र: NCP अध्यक्ष शरद पवार पुणे में अपने आवास से रवाना हुए। पवार पुणे-सतारा राजमार्ग पर खेड़-शिवपुर टोल प्लाजा पहुंचे जहां एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Pune: NCP chief Sharad Pawar reaches Khed-Shivapur toll plaza on Pune-Satara Highway.
— ANI (@ANI) July 3, 2023
A total of 9 NCP leaders took oath as Maharashtra ministers after Ajit Pawar and other party leaders joined the NDA government in Maharashtra yesterday. pic.twitter.com/eFGhVDj6gK
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में विपक्ष की बैठक हुई और बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को वे आज भाजपा से जाकर मिल गए। इसके बावजूद भी कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आज मीडिया में हर विपक्ष पार्टी का नेता रो रहा है कि भाजपा ने NCP को तोड़ दिया। आज 40 विधायक चले गए तो ग़लत है और बिहार में हमारे 4 विधायकों को आपने खरीद लिया तो वह सही है? तुम करो तो अच्छा और दूसरे करें तो ग़लत?
#WATCH पटना में विपक्ष की बैठक हुई और बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को वे आज भाजपा से जाकर मिल गए। इसके बावजूद भी कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं। आज मीडिया में हर विपक्ष… pic.twitter.com/cPOdxFVPSK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पटना में जुटे लोगों की हालत आप देख सकते हैं। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है, ये तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पटना में जुटने का असर महाराष्ट्र में दिखाना शुरू कर दिया है। बीजेपी बिहार में चुनाव की तैयारी कर रही है और बीजेपी को फिर से अच्छे नतीजे मिलेंगे।
#WATCH | On #MaharashtraPolitics, BJP leader Shahnawaz Hussain, says "You can see the condition of the people who gathered in Patna. The whole country is with Prime Minister Narendra Modi, it is just the beginning. The effect of the opposition’s gathering in Patna has begun to… pic.twitter.com/AabYFAR7lH
— ANI (@ANI) July 3, 2023
महाराष्ट्र NCP अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि शरद पवार ने अपनी भूमिका स्पष्ट की है, उनकी भूमिका पर कोई शक नहीं है। कानूनी रूप से जो भी आवश्यक कदम हैं वो उठाए जाएंगे। हमारा उनपर विश्वास था कि वे ऐसा नहीं करेंगे।
पढ़ें महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी और भी खबरें-
NCP पर कब्जे की कानूनी जंग शुरू, अजित पवार सहित 9 MLAs को अयोग्य करने की मांग, EC को भी भेजा ईमेल
एक बैठक… अमित शाह की मौजूदगी और NCP में दो फाड़, अजित ने ऐसे ही नहीं की बगावत, ये है Inside Story
अजित पवार के खेल को नहीं समझ पाए शरद पवार, देखें वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=pUX_qVIjU18