Latest Update of 19th August: हिमाचल प्रदेश में शिमला में कई इलाकों में भारी बारिश के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में भूस्खलन से कई लोगों की मृत्यु हुई है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है। SDRF, NDRF और भारतीय सेना की टीमें मौके पर मौजूद हैं और पीड़ितों को निकालने की कोशिश में लगे हैं।
वहीं, पंजाब में कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम हो जाने के बावजूद एनडीआरएफ, सेना और बीएसएफ के दलों का बचाव और राहत अभियान शनिवार को भी जारी रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, रूपनगर, फिरोजपुर, फाजिल्का सहित जिलों के लगभग 150 गांव प्रभावित हुए हैं। दोनों जलाशयों में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद से ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया था जिससे निचले इलाकों और नदियों के तटों के पास स्थित इलाकों में बाढ़ आ गई थी।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें जनसत्ता.कॉम।
उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरी एक बस खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने के कारण सात लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हो गए। सभी यात्री गुजरात से आए थे और वह तीर्थ यात्रा कर वापस जा रहे थे।
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि और नुकसान और राहत कार्यों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सुक्खू के साथ बैठक की। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी की ओर से मैंने सीएम सुक्खू को आश्वस्त किया है कि इस आपदा से निपटने और विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लगातार मिलता रहा है और जरूरत के मुताबिक हमेशा मदद मिलती रहेगी।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस के पांच दशकों के शासन के दौरान राज्य को "बीमारू" (BIMARU) राज्यों में गिना जाता था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर सत्ता में रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई पहलों और कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं। बता दें कि हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन से 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जेपी नड्डा ने हिमाचल दौरा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार को हर संभव मदद प्रदान करेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि मध्य प्रदेश में एक 'मामा' है। उन्होंने अपने भतीजे-भतीजियों को धोखा दिया है, उन पर भरोसा मत करना। अब तुम्हारा 'चाचा' आ गया है, अपने 'मामा' पर भरोसा मत करना। मामा अपने 'चाचा' पर भरोसा दिखाओ। मैं स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनवाऊंगा और मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरियां प्रदान करूंगा।''
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के बिलासपुर में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
कांग्रेस द्वारा पंजाब से विधायक संदीप जाखड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित करने पर भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि किसी को रखना या हटाना उनका फैसला है। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्हें इस बात की तकलीफ है कि संदीप जाखड़ अपने चाचा के साथ खड़ा है, वे एक परिवार को साथ नहीं देख सकते, पंजाब को कैसे एकजुट करेंगे ? यह कांग्रेस पार्टी की छोटी सोच है जिसका नतीजा वे आज भुगत रहे हैं।
आम आदमी पार्ट के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सतना में कहा कि आज हम 'केजरीवाल की गारंटी' जारी कर रहे हैं। हम मध्य प्रदेश में 24 घंटे बिजली की गारंटी देते हैं। आपने दोनों पार्टी देख ली (भाजपा और कांग्रेस) लेकिन इन दोनों पार्टी पिछले 75 साल में 24 घंटे बिजली नहीं दे पाए। अगर आपको बिजली चाहिए तो AAP को वोट दें।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार के राहत मैनुअल के अनुसार, घर के नुकसान पर 5,000 रुपए, सड़क के नुकसान पर (1 किमी) तो 1,25,000 रुपए मिलते हैं। भारत सरकार के इस मैनुअल और हमारे आंकलन के हिसाब से करीब 10,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मैंने अपील की है कि वे अपने राहत मैनुअल में बदलाव करें।
लद्दाख में राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह भाजपा के चुने हुए लोग पहले ही बोल चुके हैं। भारतीय सेना के जनरल मनोज पांडे भी कह चुके हैं। सारा देश कह रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को चीन को बचाना है। प्रधानमंत्री चीन को सर्टिफिकेट देना चाहते हैं। पूरा विश्व हैरान है कि प्रधानमंत्री किस तरह से चीन की ढाल बन कर खड़े हैं।
अभिनेता रजनीकांत ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
अमित शाह ने मध्य प्रदेश भाजपा सरकार का 'रिपोर्ट कार्ड' जारी किया, कहा कि इसने राज्य से बीमारू टैग हटा दिया है।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि तीर्थयात्रियों की कम संख्या और चल रहे ट्रैक बहाली कार्यों के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त से निलंबित रहेगी। इस संबंध में रविवार को जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा घोषणा की गई।
शिमला पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश बाढ़ और बारिश से जूझ रहा है, वह भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से लगातार बातचीत की। भारत सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और हर संभव सहायता प्रदान की है। भारत सरकार ने आपदा निधि से राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि को 180 करोड़ रुपए की पहली किस्त 10 जुलाई को प्रदान की और 180 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त भी 17 जुलाई को दी गई है।
लद्दाख दौरे पर निकले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लेह के तांगत्से पहुंचे।
जर्मनी के DW न्यूज ने अंतरिक्ष निगम रोस्कोस्मोस के हवाले से बताया कि रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्य समिति का गठन किया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सूची में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, शशि थरूर, नसीर हुसैन, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणीति शिंदे, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमती ठाकुर शामिल हैं।
AAP और कांग्रेस के बीच दरार की अफवाहों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि INDIA गठबंधन में कोई दरार नहीं है। दिल्ली के लोगों ने कांग्रेस को सरकार को जवाबदेह बनाने का काम दिया है, हम ऐसा करते रहेंगे।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि 15 अगस्त को भी PM फर्जी भाषण दे रहे थे। राहुल गांधी ने खुद लद्दाख का दौरा किया है और चीजों को देखा है और कांग्रेस ने कई बार कहा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख पर अतिक्रमण किया है। PM कहते हैं कि चीन को एक इंच जमीन नहीं दी जाएगी लेकिन उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, ये बात राहुल गांधी ने कही और पूरी दुनिया जानती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कई सार्वजनिक बैठकों में भाग लेने के लिए भोपाल पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ शिमला के अनाडेल हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान नड्डा ने कहा कि मुझे यहां आने और भारी बारिश, बाढ़ से प्रभावित स्थानों का दौरा करने का मौका मिला। मैं इस आपदा से हुए नुकसान से दुखी हूं। प्रशासन द्वारा विस्थापित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
DRDO द्वारा विकसित किया जा रहा एक तपस ड्रोन आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक गांव में परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा अधिकारी ने बताया कि DRDO ने रक्षा मंत्रालय को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी है और दुर्घटना के पीछे के विशिष्ट कारणों की जांच की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 'हिंदी चीनी भाई-भाई' का नारा लगाने वाली और 45,000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए।
बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग कर दी। SP सिटी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि यहां कम से कम 10 राउंड फायरिंग हुई। प्रथम दृष्टया यह लोगों को डराने के लिए की गई फायरिंग लगती है। यह किसी को निशाना बनाकर की गई फायरिंग नहीं थी। इसमें शामिल 4 लोगों की जानकारी मिली है, सभी आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और इसके सबूत भी सामने आए हैं। अगर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो लगता है कि यह भारत माता के साथ नाइंसाफी है। राहुल गांधी अगर कुछ कहते हैं तो सोच-समझकर कहते हैं।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
मशहूर अभिनेता रजनीकांत आज अयोध्या पहुचेंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि वह (रजनीकांत) भगवान राम की पूजा करने आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा कि पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर, उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।
लद्दाख में राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जून 2020 के बाद पीएम ने कभी चीन के बारे में नहीं बोला, जबकि पूरा देश उनके साथ खड़ा होने को तैयार है। पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं कि चीन भारत में नहीं घुसा है, उन्हें चीन से डर लगता है। क्या राहुल गांधी ने जो कहा वह सच है?
चमोली पुलिस ने जानकारी दी कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैय्या पुल गोविंदघाट के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ।
बादल फटने और भूस्खलन में 70 से अधिक लोगों की जान लेने के बाद शिमला सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। पहाड़ी राज्य में पर्यटकों का आना फिर से शुरू हो गया है। पर्यटन व्यवसाय इकाइयों को बिजनेस जल्द ठीक होने की उम्मीद है जो अचानक आई बाढ़ और बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
लद्दाख में राहुल गांधी का बड़ा दावा, पढ़ें पूरी खबर
राहुल गांधी ने पिता को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=20Q_0G_taHE