West bengal RSS worker murder: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार (10 अक्टूबर) को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस के दामाद’’ वाड्रा अब हरियाणा में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगे हैं ताकि वह यहां भ्रष्टाचार के पैसे से गरीबों की बेशकीमती जमीनों को हड़प सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव उनके लिए एक माध्यम है, जिसके द्वारा वह भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित की गई संपत्ति को यहां निवेश कर सकें।
कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में एक स्कूल अध्यापक और उसके परिवार की हत्या की गुरूवार (10 अक्टूबर) को निंदा करते हुए कहा कि यदि ‘उदारवादी’ इसकी निंदा न भी करें, तो भी उम्मीद है कि उनके लिए यह इतना भयंकर होगा कि उन्हें पीड़ितों से सहानूभुति होगी। मुर्शिदाबाद में एक स्कूल शिक्षक और उसकी गर्भवती पत्नी एवं पुत्र की जघन्य हत्या के मामले ने गुरूवार को राजनीतिक रंग ले लिया और भाजपा एवं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दावा किया कि शिक्षक आरएसएस से जुड़े थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली योजना को ‘स्मार्ट शासन’ का एक उदाहरण करार देते हुए कहा कि यह कदम दिल्ली के लोगों को बिजली की खपत कम करने के लिए प्रोत्साहित करता है। ‘स्मार्ट गवर्नेंस’ में तकनीक और नवोन्मेषी कदमों के जरिए नियोजन और नीतिगत निर्णयों को ज्यादा बेहतर तरीके से कार्यान्वित किया जाता है। अगस्त में आम आदमी पार्टी सरकार ने घरेलू उपयोगकर्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराने की घोषणा की थी। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में रहनेवाले किराएदारों को भी यह सुविधा देने की घोषणा की। ट्विटर पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रहनेवाले लोग 200 यूनिट से कम बिजली उपभोग करने की कोशिश में रहते हैं ताकि उनके बिजली का बिल पूरी तरह से माफ हो सके।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे से पहले पाकिस्तान बौखला गया है। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसमें एक जवान घायल हो गया है।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग तमिलनाडु के ममल्लापुरम शहर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने दूसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं।
एक गिरोह ने चेन्नई की एक अदालत से बाहर निकल रही 50 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे पर एक देसी बम फेंककर हमला किया जिसके बाद वहां मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई। गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शुक्रवार (11 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए मामल्लापुरम आने वाले हैं। इसके मद्देनजर चेन्नई और निकटवर्ती तटीय शहर मामल्लापुर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। ऐसे में यह घटना होना प्राधिकारियों के लिए चिंता का बड़ा कारण है।
साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का विरोध करते हुए गुरुवार (10 अक्टूबर) को कहा कि इसका प्रसारण तत्काल रोका जाना चाहिए। अखाडा परिषद का दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद महंत नरेंद्र गिरी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘हम इस शो का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं । हम सलमान खान का सम्मान करते हैं और उनसे इसे तत्काल हटाये जाने की अपील करते हैं ।’’
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग ने 50 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और इस सिलसिले में 10 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया है। उनमें डीजल के 10 वर्ष और पेट्रोल के 15 वर्ष आयु पूरे कर चुके वाहन शामिल हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ए के पांडेय ने बताया कि एनजीटी ने आदेश दिया है कि एनसीआर में डीजल के 10 वर्ष और पेट्रोल के 15 वर्ष पुराने वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने दस महीने के कार्यकाल में अब तक 20,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां कर दी हैं। बता दें कि वह बजट में घोषित 75 हजार र्भितयों की प्रक्रिया समय पर पूरी करने को लेकर गम्भीर हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित एक नए कानून के तहत प्रतिबंधित हथियार अवैध रूप से बनाने और इसे अपने पास रखने को लेकर दोषी ठहराए जाने पर आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया जा रहा है। मसौदा शस्त्र (संशोधन) अधिनियम के मुताबिक दो से अधिक लाइसेंसी बंदूक रखने वाले व्यक्ति को तीसरी बंदूक 90 दिनों के अंदर अधिकारियों या बंदूकों के अधिकृत डीलर के पास जमा करानी होगी क्योंकि सरकार की योजना एक ही व्यक्ति को कई लाइसेंस दिए जाने पर रोक लगाने की है।
राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार (10 अक्टूबर) को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें दो बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब अनादरा कस्बे में बस अड्डे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर वहां खड़े लोगों पर चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर पहले दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर वहां खड़े लोगों पर चढ़ गया।
पुलिस ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है जो जद (यू) के राज्यसभा सदस्य महेंद्र प्रसाद की कानूनी रूप से विवाहित पत्नी होने का दावा करती है। दूसरी महिला द्वारा प्रसाद की कानूनी रूप से विवाहित पत्नी को कथित तौर पर गलत तरीके से बंदी बनाने के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ को संबंधित जानकारी दी।
उपभोक्ताओं को टमाटर की ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र की मदर डेयरी को शुक्रवार (11 अक्टूबर) से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सफल ब्रांड 400 दुकानों के जरिए टमाटर की प्यूरी बेचने का निर्देश दिया है। उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार (10 अक्टूबर) को हुई अंतर मंत्रालयी बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में टमाटर की कीमतों और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई। टमाटर जल्दी खराब होने वाली सब्जी है।
बांग्लादेश के रास्ते अवैध रूप से मेघालय के पश्चिमी जयंतिया पर्वतीय जिले में घुसते नाइजीरिया के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि इन्हें अनाधिकृत प्रवेश कराने वाले चार भारतीयों को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने ऐसे ही एक मामले में निकटवर्ती पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में अफ्रीका के 17 नागरिकों को पकड़ा गया था।
कांग्रस की महाराष्ट्र इकाई ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक सेवकभाऊ वाघाये और रामरतन बापू राउत को गुरुवार (10 अक्टूबर) को निलंबित कर दिया। वाघाये भंडारा जिले की सकोली सीट से और राउत गोंदिया जिले के अमगांव से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने यहां एक बयान जारी कर दोनों के निलंबन की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच शिखर वार्ता से पहले चेन्नई और निकटवर्ती मामल्लापुरम में जोर शोर से चल रहे सफाई अभियान चल रहा है। इस अभियान का जिक्र करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को अपनी मौखिक टिप्पणी में कहा कि नेताओं को तमिलनाडु का दौरा अक्सर करना चाहिए, ताकि राज्य साफ-सुथरा बना रहे।
शिवसेना के टिकट पर मुंबई के नालासोपारा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व पुलिस अधिकारी एवं ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ प्रदीप शर्मा ने कहा कि लखन भैया कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में साढ़े तीन साल जेल की सजा के दौरान उन्होंने ढ़ाई साल अस्पताल में बिताए। शर्मा ने इस सप्ताह की शुरुआत में पालघर जिले के निकट नालासोपारा इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। उनके भाषण का कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मुंबई में 35 वर्षीय एक रूसी महिला ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 11 साल से बलात्कार कर रहा था। आरोपी निरीक्षक भानूदास उर्फ अनिल जाधव इस समय पुणे के नजदीक पिम्परी-चिंचवाड़ में तैनात है।
पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के 100 से अधिक मोबाइल बरामद किए हैं। दिल्ली से चोरी इन मोबाइल को ये गाजियाबाद में बेचते थे। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि आरोपी की पहचान विनोद (32), जीतू (23), रोशन (26) और राजेश (33) के रुप में हुई है।
दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 2015 में कलाकारों के भेष में नौ लोगों को सरकारी खर्च पर जर्मनी भेजने के मामले में दो लोगों को दोषी ठहराया है। बता दें कि अभियोजन पक्ष के मुताबिक 2005 में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आईसीसीआर) ने 15 लोगों को भांगड़ा समूह ‘महक पंजाब दी’ के तहत जर्मनी के र्बिलन भेजा था।
शोधकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित दलदली भूमि से दो प्रकार के ‘प्लास्टिक खाने वाले’ जीवाणुओं का पता लगाया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के शिव नाडर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा खोजे गए इन जीवाणुओं में पॉलिस्टरीन के विघटन की क्षमता है।
अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरूवार (10 अक्टूबर) को कहा कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार को कभी अस्थिर नहीं किया है। उसने राज्य के विकास में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि ठाकरे की पार्टी को छह महीने पहले औरंगाबाद लोकसभा सीट एआईएमआईएम से हारने के कारण झटका लगा था।
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त की नौकरी कितनी व्यस्तता भरी है। इस बात का अनुभव गोरखपुर की रहने वाली 22 साल की एक युवती ने तब किया जब उसने एक दिन के लिए इस पद की जिम्मेदारी संभाली। आयेशा खान को राजनयिक की जिम्मेदारी संभालने का मौका तब मिला जब उसने ‘एक दिन का उच्चायुक्त’ प्रतियोगिता जीती। इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 अक्टूबर को ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ को किया गया था जिसमें 18-23 साल की भारतीय महिलाएं हिस्सा ले सकती थीं।
पश्चिम बंगाल में लोकसभा सीटों की संख्या शून्य पर पहुंचने और वोट शेयर में कमी आने के बावजूद माकपा के प्रकाशन घर ने दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान अच्छी कमाई की है। इस दौरान मार्क्सवादी साहित्य की बिक्री बढ़ गई है। पार्टी की प्रकाशन इकाई नेशनल बुक एजेंसी (एनबीए) को पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की चीन पर लिखी किताब पर पाठकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन सोशल मीडिया पर गोवंश की निर्मम मौत की असत्य एवं भ्रामक सूचना पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने गुरूवार (10 अक्टूबर) को बताया कि जिला मुख्यालय पर बुधवार (09 अक्टूबर) को जब सामूहिक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन चल रहा था, उसी समय देर शाम फखरपुर थानांतर्गत वृहद गौ आश्रय केन्द्र कुण्डासर में आंख निकली हुई मृत गौवंशो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वाइरल हुई।
राजस्थान में गंगानगर जिले के रायंसिहनगर क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खेत में गुरुवार (10 अक्टूबर) को एक संदिग्ध गुब्बारा मिला। बताया दा रहा है कि उसपर पाकिस्तान का झंडा बना था एवं दूसरी ओर अंग्रेजी में ‘14 अगस्त मुबारक’ लिखा हुआ है।
रेलवे ने 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय मानकों के साथ विकसित करने और 150 ट्रेनों का परिचालन ‘‘समयबद्ध तरीके से’’ निजी ऑपरेटरों को सौंपने के वास्ते ब्लूंप्रिट तैयार करने के लिए एक कार्यबल गठित किया है। मामले में नीति आयोग के मुख्य कार्याधिकारी अमिताभ कांत ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव को कुछ दिन पहले पत्र लिखकर प्रक्रिया को ‘‘समयबद्ध तरीके से’’ आगे बढ़ाने के लिए अधिकारप्राप्त ग्रुप के गठन का प्रस्ताव किया था। इसके बाद यह आदेश आया है।
डेंगू से पीड़ित दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हुआ है। फिलहाल वह उपनगर मुंबई में अपने आवास पर आराम कर रहे हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को मुंबई में भाजपा कार्यालय के बाहर पीएमसी बैंक के नाराज उपभोक्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिये विधायी बदलाव किये जा रहे हैं।
पाकिस्तान की सेना का दावा है कि भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से नियंत्रण रेखा के पास पाक सीमा में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर की गई गोलाबारी में उनके एक सैनिक की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पुल की रेंिलग से टकराकर एक ट्रक नेवड़ा नदी में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार एक महिला की मौत हो गयी और 11 अन्य लोग घायल हो गए।
गुरुवार तड़के एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय लड़की को उसके घर पर कथित तौर पर पेट्रोल जिंदा जला कर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उत्तरी परवु निवासी मिधुन के ने बारहवीं की छात्रा देविका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगने से छात्रा और आरोपी दोनों की मौत हो गई।
मुंबई: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरीमन प्वाइंट स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचीं। पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के जमाकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ 8 अक्टूबर को ग्वालियर में शास्त्र पूजा ’के दौरान एक स्कूल परिसर में फायरिंग कर जश्न मनाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पिछले कुछ दिनों से विदेश यात्रा पर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत लौट आए हैं और वह महाराष्ट्र एवं हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए सभाओं को संबोधित करेंगे।
गुजरात: राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में अपनी टिप्पणी 'सभी चोरों के नाम मोदी के नाम पर क्यों हैं' के मामले में पेश हुए। उन्होंने स्थायी छूट के लिए एक आवेदन दायर किया है। कॉर्ट ने उनके आवेदन के जवाब के लिए 10 दिसंबर की तारीख दी है।
अहमद पटेल, राहुल गांधी पर कांग्रेस मानहानि मामले के सिलसिले में सूरत की अदालत में पेश होने से पहले अहमद पटेल ने कहा कि उन्हें तलब किया गया था, इसलिए वह यहां आए हैं। कानून को अपना काम करने दें। हम देखेंगे कि अदालत कब फैसला लेगी। जज जो कहेंगे वही किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन पांच अगस्त को राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद से हिरासत में लिये गये तीन नेताओं को बृहस्पतिवार को रिहा करेगा।
अधिकारियों ने बुधवार रात यह जानकारी दी।
पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के काफिले के वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, 4 लोग घायल हुए हैं। घटना मोगा के कोटगापुरा बाईपास पर कल रात को हुई जब एक कार ट्रक से टकरा गई। घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
BSF ने लगातार तीसरे दिन ड्रोन देखा जो पाकिस्तान की तरफ से कल शाम पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला गांव में दाखिल हुआ था। यह पहली बार कल शाम लगभग 7:15 बजे, फिर सुरक्षा कर्मियों द्वारा और बाद में स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अरब लीग ने सीरिया के कुर्द बलों पर तुर्की के हमले के मद्देनजर शनिवार को आपात बैठक बुलाई है।
अरब लीग के सहायक महासचिव होसाम जकी ने बुधवार देर रात एक बयान जारी करके कहा कि मिस्र के अनुरोध पर क्षेत्र के विदेश मंत्री 12 अक्टूबर को काहिरा में इकट्ठे होंगे और सीरियाई क्षेत्र में तुर्की के हमले पर चर्चा करेंगे।
केरल सरकार ने आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकेटरमन के निलंबन की अवधि बढ़ा दी है। उन पर शराब पीकर वाहन चलाने का आरोप है। उनकी कार की चपेट में आने से एक पत्रकार की तीन अगस्त को मौत हो गई थी।
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के नजदीक तटीय शहर मामल्लापुरम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच 11 और 12 अक्टूबर को होने जा रहे दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक को लेकर पूरे शहर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है।