J&K, Haryana Election/Chunav Result 2024, हरियाणा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 Today UPDATES: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती खत्म हो गई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने फिर से जीत का परचम लहरा द‍िया है। भाजपा ने 48 और कांग्रेस ने 37 सीटें जीती हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में किसी पार्टी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की हो। 2019 के चुनाव में भाजपा 40 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करने में विफल रही थी, लेकिन जेजेपी और कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन से उसने गठबंधन सरकार बनाई थी।

LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों में से 49 पर एनसी और कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, 29 पर बीजेपी ने और तीन पर पीडीपी ने जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी को जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनावी जीत दिलाई है। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई और नतीजे घोषित किए गए और यह भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत है। जम्मू-कश्मीर की जनता ने एनसी गठबंधन को जनादेश दिया, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। अगर वोट शेयर प्रतिशत देखें तो बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।’

Election Commission of India LIVE: Haryana Election Result | J&K Election Result

Haryana, J&K Assembly Election Result 2024 LIVE in English: Check Here

Check LIVE: J&K Election Result Constituency Wise | Haryana Election Results 2024 Constituency Wise

Live Updates

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: यहां जानिए जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम से जुड़े अपडेट्स

06:27 (IST) 8 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने की पूजा

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा से उम्मीदवार रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले हवन किया। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

06:21 (IST) 8 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में मतगणना की तैयारियां पूरी

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

23:17 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा ही नहीं महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी- प्रियंका चतुर्वेदी

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “….जम्मू-कश्मीर में बदलाव का वोट हुआ है और INDIA गठबंधन वहां पर सरकार बनाएगी। यही माहौल हमने हरियाणा में देखा INDIA गठबंधन अच्छा काम करेगी…महाराष्ट्र में भी हम सरकार बनाएंगे। ”

22:37 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी की शान में पढ़े कसीदे

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिसंबर 2022 में गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करने के बाद, प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनना शुरू हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने लोकसभा चुनाव में इसकी झलक दिखाई थी और उन्होंने पूरे देश में, सबसे ज्यादा 47.6 प्रतिशत वोट हरियाणा में कांग्रेस को दिये थे।’’

21:06 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: भव्य बिश्नोई आदमपुर से मैदान में

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई को हिसार के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि महेंद्रगढ़ के अटेली से आरती राव को उम्मीदवार बनाया है, जिनके पिता राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री हैं।

21:05 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: डबवाली से चुनाव लड़ रहे आदित्य देवीलाल और दिग्विजय सिंह चौटाला

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: डबवाली से देवीलाल के पोते और इनेलो के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल पूर्व उपप्रधानमंत्री के परपोते जजपा के दिग्विजय सिंह चौटाला से मुकाबला कर रहे हैं।

20:46 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: सैलजा को नजरअंदाज करना कांग्रेस के लिए क्यों मुश्किल?

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव में दलित समुदाय के एक बड़े हिस्से का कांग्रेस को समर्थन, राहुल गांधी द्वारा सामाजिक न्याय एवं संविधान के प्रति बार-बार प्रतिबद्धता जताना, दलित महिला को मुख्यमंत्री बनाने के राष्ट्रव्यापी संदेश, कुछ ऐसे कारक हैं, जो सैलजा की दावेदारी को पुख्ता बनाते हैं।

20:44 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: भूपिंदर सिंह हुड्डा सीएम पद के लिए सबसे मजबूत क्यों?

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: जाट समुदाय से आने वाले हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता के रूप में देखे जाते हैं। संगठन, कार्यकर्ताओं से जुड़ाव, लोकप्रियता, प्रशासनिक अनुभव और राजस्थान एवं हरियाणा में जाट समुदाय का कांग्रेस के प्रति झुकाव, कुछ ऐसे फैक्टर हैं, जो हुड्डा की दावेदारी को प्रबल बनाते हैं।

20:37 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: कांग्रेस जीती तो कौन बनेगा हरियाणा का मुख्यमंत्री?

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि कांग्रेस की जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि, इस पद के दोनों प्रमुख दावेदारों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला आलाकमान को करना है।

20:30 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: दोनों राज्यों में हम बनाएंगे सरकार- हरीश रावत

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस दोनों राज्यों में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश का माहौल बदला है। हरीश रावत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस 65-70 जीतेंगी।

19:57 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में किन पार्टियों के बीच मुख्य मुकाबला?

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है लेकिन राज्य में आम आदमी पार्टी (आप), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन भी मैदान में हैं।

19:36 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में इन सीटों पर सबकी नजर

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा के चुनावी रण में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (लाडवा), विपक्ष के नेता हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), इनेलो के अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जजपा के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), भाजपा के अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), आप के अनुराग ढांडा (कलायत) और कांग्रेस की विनेश फोगाट (जुलाना) हैं।

19:17 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: सीएम पद को लेकर सैलजा का बड़ा बयान

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: सिरसा से सैलजा ने कहा, ‘‘मैं पहले भी कह चुकी हूं कि दावा चाहे कोई करे, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम का फैसला आलाकमान ही करेगा, क्योंकि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चयन की एक प्रक्रिया होती है।’’

19:05 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: डोडा में मतगणना करवाने के लिए प्रशासन तैयार

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: जम्मू संभाग में मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। डोडा के एसएसपी मोहम्मद असलम ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे तालमेल के साथ तैनाती प्लान बनाया है। उन्होंने बताया कि डोडा शहर में थ्री टियर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 

18:38 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: काउंटिंग सेंटर पर किसे-किसे मिलेगी एंट्री?

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोल ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यक उपाय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती से लागू किए जाएं। केवल चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अधिकृत मतगणना एजेंट और मतगणना ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ही मतगणना हॉल के अंदर जाने की अनुमति होगी।

18:27 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: रविंद्र रैना बोले- 35 सीटें जीतेगी बीजेपी

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: बीजेपी की जम्मू-कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि उनकी पार्टी 35 सीटें हासिल करके क्षेत्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और समान विचारधारा वाले तथा निर्दलीय उम्मीदवारों की मदद से सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपराज्यपाल द्वारा पांच विधायकों का मनोनयन पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार किया जा रहा है। 

18:25 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: क्या जम्मू-कश्मीर में पीडीपी का समर्थन लेंगे कांग्रेस-नेकां?

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच आरक्षित सीटों पर सदस्यों को नामित करने का अधिकार उपराज्यपाल को देने के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व केंद्र सरकार इस पर आगे बढ़ती है तो उनकी पार्टी उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। फारुक अब्दुल्ला ने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया और कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए ताकि नई सरकार के पास लोगों की समस्याओं का समाधान करने की शक्ति हो। 

18:19 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: जम्मू-कश्मीर में नए दलों को मिलेंगी कितनी सीटें?

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: अगर एग्जिट पोल पर विश्वास किया जाए तो पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी, गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी और लोकसभा सदस्य शेख अब्दुल रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी सहित नयी और उभरती पार्टियों के जीतने की संभावना ज्यादा नहीं है। इन पार्टियों और निर्दलीयों को मिलाकर करीब 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

18:17 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: कौन हैं जम्मू-कश्मीर के प्रमुख उम्मीदवार?

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर के प्रमुख उम्मीदवारों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (बडगाम और गंदेरबल, दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन (हंदवाड़ा और कुपवाड़ा सीटों से), प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा (बटमालू) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना (नौशेरा सीट) शामिल हैं।

अन्य उम्मीदवारों में कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर (डूरू), पीडीपी नेता वहीद पारा (पुलवामा), इल्तिजा मुफ्ती (बिजबेहरा), ‘जम्मू एंड कश्मीर-अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चनापुरा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (कुलगाम) और पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग तथा तारा चंद शामिल हैं।

18:15 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: तीन चरण में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा परिणाम

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: वर्ष 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए। कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ। UT की 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनावी मुकाबले में उतरे 873 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मंगलवार शाम तक होने की संभावना है।

17:58 (IST) 7 Oct 2024
Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: हरियाणा में एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें आएंगी- सुप्रिया श्रीनेता

Haryana, JK Chunav Results 2024 LIVE: कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस एग्जिट पोल के अनुमान से ज्यादा सीटें जीत सकती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस-नेकां को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब कोई भी पीएम मोदी के जुमले सुनने के लिए राजी नहीं है।

17:35 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: हरियाणा में सूपड़ा साफ हो गया- गोविंद सिंह डोटासरा

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली पार्टी बीजेपी, जो कहती थी कि मोदी है तो मुमकिन है। हरियाणा में तो कर लें..वहां मोदी की फोटो गायब है। वहां बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया।

17:32 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: जम्मू में दो जगहों पर होगी वोटों की गिनती

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: जम्मू जिले में वोटों की गिनती दो जगहों पर होगी। जिले के इलेक्शन ऑफिसर सचिन कुमार ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं। ट्रैफिक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। थ्री टियर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं। सभी काउंटिंग स्टॉफ को पूरी ट्रेनिंग दी गई है।

17:23 (IST) 7 Oct 2024
Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live: समय पर केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर को देगी राज्य का दर्जा- शाजिया इल्मी

JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस कह रहे थे कि जब वे सत्ता में आएंगे तो राज्य का दर्जा देंगे। कम से कम उमर अब्दुल्ला और उनके पिता को अब यह समझ आ गया है कि केवल केंद्र सरकार ही राज्य का दर्जा दे सकती है।

17:10 (IST) 7 Oct 2024
JK and Haryana Election/Chunav Result 2024 LIVE: कल आएंगे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव परिणाम

Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live News: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव परिणाम के लिए मतों की गिनती कल सुबह आठ बजे शुरू होगी। दोनों ही राज्यों में परिणाम दोपहर बारह बजे तक स्पष्ट होने की उम्मीद है।

Jammu Kashmir Haryana Assembly Election Results Live News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबकि जम्मू-कश्मीर में मुकाबला बहुकोणीय है। यहां बीजेपी, कांग्रेस-नेकां गठबंधन और पीडीपी सहित कई अन्य पार्टियां व बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।