विराट कोहली और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते एडिलेड में पहले टी20 मुकाबले को भारत ने 37 रन से आसान जीत दर्ज की है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने विराट कोहली(90) के नाबाद अर्धशतक की मदद से 3 विकेट पर 188 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम 19.3ओवर में 151 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Live Cricket Scorecard: India vs Australia, 1st T20I
UPDATES
37 रन से जीता भारत।
151 रन पर सिमटा ऑस्ट्रेलिया।
बुमराह ने शॉन टेट को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समेटी।
आशीष नेहरा ने केन रिचर्डसन का विकेट झटका।
12 गेंद में ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की जरूरत।
जसप्रीत बुमराह ने जेम्स फॉकनर को बोल्ड किया।
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा।
ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंद में जीत के लिए 53 रन की जीत।
5 रन बना पाए वेड।
पंडया ने मैथ्यू वेड का विकेट भी चटकाया।
ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिरे।
हार्दिक पंडया ने क्रिस लिन को आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 गेंद में 77 रन की जरूरत।
14 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 113 रन।
शेन वाटसन 12 रन बनाकर आउट।
अश्विन को एक और सफलता।
13 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन।
जडेजा ने ट्रेविस हैड को 2 रन पर वापस भेजा।
भारत को चौथी सफलता मिली।
फिंच ने 44 रन की पारी खेली।
आर अश्विन ने आरोन फिंच को पगबाधा आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा।
विराट कोहली ने लपका स्मिथ का कैच।
कप्तान स्टीवन स्मिथ 21 रन बनाने के बाद रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर आउट।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा।
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 56 रन
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका। जसप्रीत बुमराह ने वार्नर का विकेट लिया
ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए बना लिए हैं 38 रन
ऑस्ट्रेलिया को भारत ने दिया है 189 रनों का लक्ष्य
डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने दी ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत
युवराज सिंह को नहीं मिला बल्लेबाजी करने का मौका
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए 11 रन
विराट कोहली के 90 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 188 का लक्ष्य
68 के निजी स्कोर पर पहुंचे विराट कोहली
टीम इंडिया का स्कोर 135 रन पर पहुंचा
40 बॉल पर 67 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद कोहली
अभी तक 8 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं विराट कोहली
सुरेश रैना 23 बॉल पर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया का स्कोर 127 रन पर पहुंचा
60 के निजी स्कोर पर पहुंचे विराट कोहली
विराट कोहली की फिफ्टी
विराट कोहली फिफ्टी के करीब, 48 के स्कोर पर पहुंचे
टीम इंडिया के 100 रन पूरे
विराट कोहली ने अभी तक बनाए 35 रन
12 ओवर में टीम इंडिया के 98 रन
22 रन बनाकर खेल रहे हैं सुरेश रैना
टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 98 रन
अभी तक 33 रन बना चुके हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने अभी तक लगाए तीन चौके और एक छक्का
टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 88
विराट कोहली 24 और सुरेश रैना 20 रन बनाकर खेल रहे हैं
भारत का स्कोर 2 विकेट पर 79 रन
सुरेश रैना 18 और विरोट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन
विराट कोहली 2 चौके लगाकर 17 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं
9 बॉल पपर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं सुरेश रैना। अभी तक लगा चुके हैं दो चौके
रैना ने कैमरन बॉएस की बॉली पर लगाया चौका
रैना का साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए
शिखर धवन 5 रन आउट
सुरेश रैना बल्लेबाजी करने आए
टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित शर्मा 31 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया के 40 रन पूरे
अभी तक चार चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं रोहित शर्मा
जेम्स फॉकनर और शॉन टेट कर रहे हैं गेंदबाजी
टीम इंडिया का स्कोर 33 रन
रोहित शर्मा ने अभी तक 16 बॉल खेलकर 24 रन बनाए है
टीम इंडिया ने 3 ओवर में 31 रन बनाए
शिखर धवन ने 3 बॉली खेलकर 4 रन बनाए
टीम इंडिया का स्कोर 27 रन
रोहित शर्मा ने 13 बॉल पर ताबड़तोड़ 22 रन बनाए
2.3 ओवर में टीम इंडिया ने 23 रन बनाए
राेहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी को आए।
ऑस्ट्रेलिया ने शॉन टेट और शेन वाटसन को टीम में शामिल किया। ट्रेविस हेड और क्रिस लीन को भी जगह मिली।
टीम इंडिया में युवराज सिंह, सुरेश रैना और आशीष नेहरा की वापसी हुई है। हार्दिक पंड्या यहां पहला टी20 मैच खेलेंगे।
आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।