लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से के.सुरेश ने नामांकन भर दिया है। यह पहली बार है जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। स्पीकर पद पर सहमति बनाने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस से संपर्क साधा था, लेकिन उनकी तरफ से डिप्टी स्पीकर पद की डिमांड की वजह से बात नहीं बन पाई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: यहां पढ़े आज के मुख्य समाचार
अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली में पानी की किल्लत जारी, आतिशी का अनशन खत्म- दिल्ली में पानी की किल्लत अभी भी जारी है। मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों से पानी के लिए लंबी कतारें देखी गईं। इससे पहले हरियाणा सरकार से पानी छोड़े जाने के लिए अनशन कर रहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आप नेता संजय सिंह ने बताया कि आतिशी की तबीयत खराब होने के बाद उनका अनशन खत्म करवा दिया गया है। अब वो संसद में अपनी आवाज उठाएंगे।
IMD Weather Forecast Today 26 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
इमरजेंसी के 49 साल- देश में आपातकाल के 49 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर आज बीजेपी और सहयोगी पार्टियों की तरफ से कांग्रेस पर प्रहार किया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल लागू कर बुनियादी स्वतंत्रताओं को नष्ट किया और भारत के संविधान को कुचला, उन्हें संविधान के प्रति प्रेम जाहिर करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस मानसिकता के कारण देश में आपातकाल लगाया गया था, वह आज भी उस पार्टी में जीवित है जिसने इसे लागू किया था।
IMD Weather Forecast Today: यहां जानें कैसे रहेगा मौसम
Lok Sabha Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है। नए उमंग नए उत्साह के साथ नई गति प्राप्त करने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। श्रेष्ठ भारत के निर्माण और विकसित भारत का लक्ष्य ये सारे सपने लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमय तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।”
Lok Sabha Session LIVE Updates: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “मुझे लगता है कि सत्तापक्ष अपने घमंड को भूला नहीं है। आज देश के सामने जो अहम मुद्दे हैं, उसको सदन में उठाना चाहिए और सदन की गरिमा को भी बरकरार रखना चाहिए लेकिन हम देख रहे हैं कि वो देश के मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं…”
Lok Sabha Session LIVE Updates: संसद में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। देश की जनता ने हमें तीसरा कार्यकाल दिया। जनता ने हमारी नीति और नियत पर मुहर लगाई। 60 साल पर एतिहासिक अवसर है। पीएम मोदी ने कहा कि 18 वीं लोकसभा में हमारे युवा सांसदों की संख्या अच्छी है। हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं।
Lok Sabha Session LIVE Updates: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। कांग्रेस सांसद सुरेश ने कहा, “आज की रणनीति सिर्फ़ शपथ ग्रहण समारोह है। हमारे विपक्षी दलों के सांसद शपथ लेंगे। कोई और रणनीति नहीं है। शपथ आज और कल होगी। उसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा। फिर हम सभी ज्वलंत मुद्दे उठाएंगे। विपक्षी सांसद गांधी प्रतिमा पर इकट्ठा होंगे और फिर शपथ ग्रहण के लिए लोकसभा जाएंगे। नीट एक ज्वलंत मुद्दा है। हमारे सांसद इस पर चर्चा करेंगे। हम इसे सदन में उठाएंगे। संसद की सुचारू कार्यवाही सत्ताधारी पार्टी पर निर्भर करेगी।”
सुरेश ने हाल ही में हुए चुनावों में मावेलिक्कारा से अपना आठवां लोकसभा चुनाव जीता है। उन्होंने पहले भी चार बार इस सीट और तत्कालीन अदूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। वे पहली बार 1989 में लोकसभा के लिए चुने गए थे और 2009 से मावेलिक्कारा सीट को बरकरार रखते हुए केवल दो बार हारे हैं। 2009 में उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली दूसरी यूपीए सरकार में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया था ।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा, “आज हमारे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में खुशहाली हो प्रदेश विकास में आगे बढ़े ऐसी कामना हम भगवान से करते हैं। आज हमें भगवान राम का दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा।”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: कल्लाकुरिची (तमिलनाडु) में अवैध शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है।
Lok Sabha Session LIVE Updates: कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, “…एनडीए सरकार ने लोकसभा की परंपरा का उल्लंघन किया है। अब तक परंपरा यह थी कि जो सांसद सबसे अधिक बार निर्वाचित होता है, वही प्रोटेम स्पीकर बनता है…भर्तृहरि महताब 7वीं बार सांसद चुने गए हैं। जबकि मैं 8वीं बार सांसद चुना गया हूं। वे फिर से विपक्ष का अपमान कर रहे हैं…”
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) LIVE: अभिनेता अक्षय कुमार और बृहन्मुंबई नगर आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगरानी ने मुंबई में पौधारोपण किया। बृहन्मुंबई नगर वृक्ष प्राधिकरण और मेक अर्थ ग्रीन अगेन (MEGA) फाउंडेशन के सहयोग से खेरवाड़ी (बांद्रा) में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे के किनारे 200 बहावा पेड़ लगाए जाएंगे।
Lok Sabha Session LIVE Updates: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली में मीडिया से कहा, “परंपरा के अनुसार, मैं प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब से राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का अनुरोध करने आया हूं। मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की और सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है।”
Lok Sabha Session LIVE Updates: कटक के सांसद भतृहरि महताब लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर हैं। वे सात बार सांसद रह चुके हैं, जो उन्हें मौजूदा लोकसभा में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले सांसदों में से एक बनाता है।
66 वर्षीय श्री सिंह 1998 से संसद में कटक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्हें सदन चलाने का प्रत्यक्ष अनुभव है, क्योंकि पिछली लोकसभा में वे सभापति के पैनल में शामिल थे।
ओडिशा के पहले मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब के बेटे भर्तृहरि ने हाल के वर्षों में पार्टी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गये , जिसने उन्हें कटक सीट से अपना उम्मीदवार बनाया।
इससे पहले वह 2014 से 2019 तक लोकसभा में बीजद के नेता के रूप में कार्यरत थे।
मार्च में उन्होंने बीजद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कुछ दिन बाद ही ओडिशा की एक विशेष अदालत ने 2011 में एक पुलिस उपनिरीक्षक पर हमले के 13 साल पुराने मामले में उनके खिलाफ आरोप तय किये थे।
भर्तृहरि अपने पिता द्वारा स्थापित ओडिया दैनिक ‘प्रजातंत्र’ के मालिक और संपादक हैं।
Lok Sabha Session LIVE Updates: लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बुधवार को होगा। राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 28 जून को शुरू होगी। प्रधानमंत्री द्वारा दो या तीन जुलाई को इस चर्चा पर अपना जवाब देने की उम्मीद है।
Lok Sabha Session LIVE Updates: 18वीं लोकसभा में कम उम्र के सांसदों की संख्या बढ़ी है। पिछली बार लोकसभा की औसत आयु 59 साल रही थी जो इस बार थोड़ी घटकर 56 साल हो गई है। जाहिर है कि ज्यादातर दलों ने कम उम्र के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा।
Lok Sabha Session LIVE Updates: 18वीं लोकसभा में इस बार 281 सांसद (52 फीसदी) ऐसे हैं, जो पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। 17वीं लोकसभा में यह संख्या 267 थी, लेकिन 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए रिकॉर्ड 314 सांसद पहली बार जीतकर सदन पहुंचे थे। दो सांसद आठवीं बार सदन पहुंचे। 18वीं लोकसभा में दो टर्म वाले 114, तीन टर्म वाले 74, चार टर्म वाले 35, पांच टर्म वाले 19, छह टर्म वाले 10, सात टर्म वाले सात एवं आठ टर्म वाले दो सांसद चुनकर आए हैं।
Lok Sabha Session LIVE Updates: यदि 18वीं लोकसभा के सांसदों के उम्र को देखें तो सबसे ज्यादा 166 सांसद 50-60 आयु वर्ग के हैं। जबकि 60-70 आयु वर्ग में 161, 40-50 में 110, 70-80 वर्ग में 52, 30-40 आयु वर्ग में 45, 20-30 में सात तथा 80+ में एक सांसद हैं। 64 फीसदी यानी 346 सांसद राष्ट्रीय दलों से चुनाव जीतकर आए हैं। राज्य स्तर के दलों के 179 सांसद चुनकर आए हैं 11 सांसद गैर मान्यता प्राप्त दलों के हैं तथा सात निर्दलीय हैं।
Lok Sabha Session LIVE Updates: 18वीं लोकसभा में 240 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ा दल है। जबकि 98 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरी बड़ी पार्टी, 37 सीटों के साथ सपा तीसरी और 29 सीटों वाली तृणमूल कांग्रेस चौथी बड़ी पार्टी है।
Lok Sabha Session LIVE Updates: 78 फीसदी नवनिर्वाचित सांसदों ने अंडरग्रेजुएट शिक्षा पूरी की है। जबकि 22 फीसदी सांसद ऐसे हैं, जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई नहीं की। पिछली लोकसभा में ऐसे सांसदों की संख्या 27 फीसदी थी। यानी कॉलेज में पढ़े सांसदों की संख्या इस बार बढ़ी है। जहां तक पेशे का सवाल है 48 फीसदी सांसद सामाजिक कार्यकर्ता, 37 फीसदी कृषि, 32 फीसदी कारोबार और व्यवसाय, सात फीसदी कानूनविद और जज, चार फीसदी मेडिकल व पैरामेडिकल, तीन फीसदी कलर एवं मनोरंजन तथा दो फीसदी सेवानिवृत्त सरकारी कार्मिक हैं।
Parliament Session 2024 Live Updates: लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य अगले दो दिनों में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब और सभापतियों के पैनल के समक्ष शपथ लेंगे या प्रतिज्ञान करेंगे। नई लोकसभा बुधवार को अपना अध्यक्ष चुनेगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी, जिसमें वह अगले पांच वर्षों के लिए एनडीए सरकार का एजेंडा बताएंगी। दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी, जिसका उत्तर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2-3 जुलाई को देंगे।
Parliament Session 2024 Live Updates: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वह संसद के संचालन के लिए समन्वय की सकारात्मक उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। एक्स पर एक पोस्ट में रिजिजू ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के रूप में वह संसद सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने लिखा, “18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज, 24 जून, 2024 से शुरू हो रहा है। मैं सभी नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों का स्वागत करता हूं। मैं संसदीय कार्य मंत्री के रूप में सदस्यों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मैं सदन चलाने के लिए समन्वय की सकारात्मक रूप से आशा कर रहा हूं।”
Parliament Session 2024 Live Updates: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्होंने कटक से सात बार सांसद रहे महताब को इसलिए चुना है क्योंकि निचले सदन के सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल सबसे लंबा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सुरेश, हालांकि आठ बार सांसद रहे हैं, लेकिन 1998 और 2004 में लोकसभा के सदस्य नहीं थे और इसलिए उनका कार्यकाल निर्बाध नहीं रहा। यद्यपि संविधान में इस पद का कोई उल्लेख नहीं है, लेकिन आधिकारिक “संसदीय कार्य मंत्रालय की कार्यप्रणाली पर पुस्तिका” के अनुसार, सदन के अध्यक्ष के निर्वाचित होने तक सामान्यतः सबसे वरिष्ठ सदस्य (सदन की सदस्यता के वर्षों की संख्या के संदर्भ में) को प्रोटेम स्पीकर के रूप में चुना जाता है।
Parliament Session 2024 Live Updates: बुधवार (26 जून) को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। हालांकि, इस पर अभी तक पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की अगुआई वाली एनडीए सर्वसम्मति से उम्मीदवार की तलाश कर रही है और विपक्षी दल इस पर सहमत हैं, लेकिन वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि परंपरा के मुताबिक विपक्ष को उपाध्यक्ष का पद दिया जाना चाहिए। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ नेता राजनीतिक लाभ उठाने के लिए सुरेश को उम्मीदवार बनाए जाने पर जोर दे रहे हैं।
Lok Sabha LIVE: विपक्ष ने महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त करने और सुरेश को नजरअंदाज करने के लिए सरकार की आलोचना की है क्योंकि “वह दलित समुदाय से हैं”। इस सप्ताह की शुरुआत में, महताब की नियुक्ति के साथ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुरेश, डीएमके सांसद टीआर बालू, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सुदीप बंद्योपाध्याय और भाजपा नेता राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते सहित वरिष्ठ सांसदों के एक पैनल को महताब की सहायता के लिए नामित किया। हालांकि, विपक्षी दल भारत अब सुरेश और दो अन्य (सूत्रों के अनुसार बालू और बंद्योपाध्याय) को दी गई भूमिका को अस्वीकार कर सकता है।
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar) Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन में महताब को लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाएंगी। इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू करेंगे। कार्यवाही की शुरुआत में, कुछ क्षणों के लिए मौन रखा जाएगा। इसके बाद लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह निचले सदन के लिए निर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे। इसके बाद, महताब के अनुरोध पर लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन की सदस्यता की शपथ लेंगे।
