LG VK Saxena Writes To CM Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। वीके सक्सेना ने पत्र में दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित CAG की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने के लिए कहा है।

उपराज्यपाल ने लिखा, ‘मेरे सचिवालय को CAG ऑफिस से पांच रिपोर्ट हासिल हुई है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सहमति दी गई है और इसे दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखने के लिए मुझे भेजा गया है। सक्सेना ने लिखा कि जीएनसीटीडी (GNCTD) एक्ट 1991 की धारा 48 के तहत CAG राजधानी के खाते की जांच के लिए जिम्मेदार है और वह इस रिपोर्ट को उपराज्यपाल के पास भेजता है ताकि वह इसे विधानसभा में पेश करा सके।’

वीके सक्सेना ने कहा कि इन दिनों दिल्ली का बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि कृपया वित्त मंत्री को इन महत्वपूर्ण रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए इसको इसी सत्र में पेश करें।

किन मसलों से संबंधित है रिपोर्ट-

गंभीरता को बताते हुए उपराज्यपाल ने भारतीय संविधान के आर्टिकल 151 का हवाला दिया है। यह LG को कैग रिपोर्ट विधानमंडल में पेश करने के लिए बाध्य करता है। उपराज्यपाल के मुताबिक, यह रिपोर्ट राज्य के महत्वपूर्ण वित्त मामलों से संबंधित है। इसमें राज्य के वित्तीय प्रदर्शन का ऑडिट, गाड़ियों के वायु प्रदूषण समन उपायों की दक्षता, प्रभाव और बच्चों की देखभाल-सुरक्षा शामिल है।

उपराज्यपाल ने कहा कि कैग की रिपोर्ट जनता के सामने सरकार के वित्तीय प्रदर्शन का ऑब्जेक्टिव व्यू प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए यह सुधारात्मक उपायों और रणनीतियों को तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके अलावा यह रिपोर्ट जनता को सरकार के राजस्व और सार्वजनिक धन के व्यय का निष्पक्ष अवलोकन प्रदान करके पारदर्शिता को दिखाती है। एलजी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कदम से पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन को बढ़ावा मिलेगा।

‘दो-तीन दिन में एजेंसी केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेगी’

इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आने वाले दो से तीन दिनों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। भारद्वाज के अनुसार, जब आप और कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में अपने गठबंधन की घोषणा की तो भाजपा हैरान रह गई। उन्होंने कहा कि हम भाजपा से कहना चाहते हैं कि यदि आप चाहते हैं तो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करें, लेकिन AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन फिर भी होगा। यह हमारे गठबंधन को नहीं रोक पाएगा।’