जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट और छात्र संगठन एबीवीपी की सदस्य एक लड़की ने आरोप लगाया है कि लेफ्ट पार्टियों के कुछ कार्यकर्ताओं ने उसका सामान डॉरमेट्री से बाहर फेंक दिया। साथ ही उसके बेड पर एक नोट छोड़ा जिसपर लिखा था, रिजेक्ट एबीवीपी। एबीवीपी ने इस मामले को वाइस चांसलर के सामने उठाने का फैसला किया है।
एबीवीपी से जुड़ी हुई यह स्टूडेंट स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस की छात्रा है। अपना नाम न जाहिर करने की शर्त पर उसने बताया कि वह बुधवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब कोन्या हॉस्टल स्थित अपनी डॉरमेट्री गई तो देखा कि उसका सामान कॉरिडोर के बाहर पड़ा है। उसने बताया, ”उन्होंने मेरा सामान बाहर रख दिया था और बेड पर एक नोट छोड़ दिया था, जिस पर लिखा था-रिजेक्ट एबीवीपी। मैं पूरी तरह आश्वस्त नहीं कि यह किसने किया लेकिन बीते कुछ दिनों से मेरी कुछ अति वाम विचारधारा के लोगों से तीखी बहस होती रही है। वे लोग भगवान राम के जन्म पर मुझसे बहस करते थे और एबीवीपी के साथ काम करने के लिए मेरा मजाक उड़ाते थे।”
Read Also: आज जेल से बाहर आएंगे कन्हैया, 6 महीने के लिए मिली अंतरिम जमानत