कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के नॉमिनेशन के लिए शुक्रवार आखिरी दिन है। शशि थरूर और दिग्विजय सिंह ने नामांकन फॉर्म ले लिया है और वह शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन दाखिल करने की पूर्व संध्या पर जी-23 के नेताओं ने एक अहम मुलाकात की। ये मुलाकात आनंद शर्मा के घर पर हुई। आनंद शर्मा के घर पर मुलाकात करने वाले नेताओं में भूपेंदर हुड्डा, पृथ्वीराज चौहान, मनीष तिवारी शामिल थे।
वहीं इस मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “अभी तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। एक बार यह हो जाने के बाद देखते हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएस हुड्डा, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण और मैं विचार-विमर्श के लिए बैठे थे और घटनाओं पर चर्चा हुई। देखते हैं कल क्या होता है? नामांकन पत्र जमा करने, दाखिल करने और वापस लेने में दिन बीत जाते हैं। उस समय निर्णय लिया जाएगा। इसे राजनीति में संभावनाओं की प्रबलता कहा जाता है।”
इस मुलाकात के बाद आनंद शर्मा सीधे जोधपुर हाउस पहुंच गए। बता दें कि जोधपुर हाउस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रुके हुए हैं। आज ही गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और खुद को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर बताया था। अशोक गहलोत ने कहा था कि जो घटनाक्रम राजस्थान में हुए उससे वो दुखी हैं।
बता दें कि आज अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद कहा कि ऐसे माहौल में चुनाव लड़ने का मन नहीं है और वो नैतिक तौर पर अपने फैसले को सही मानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के सीएम पद पर भी कहा कि इसका फैसला सोनिया गांधी को करना है। गहलोत ने कहा कि उन्होंने कोच्चि में राहुल गांधी से मुलाकात की थी और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था।
वहीं दिग्विजय सिंह ने नामांकन फॉर्म लेने के बाद शशि थरूर से उनके घर जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का स्वागत करता हूं। हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि हमारी लड़ाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच नहीं, बल्कि सहयोगियों के बीच एक दोस्ताना मुकाबला है।