पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के कारण नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर बीजेपी ने कार्यवाही की। लेकिन विवाद अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अरब देशों ने इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराया और फिर भारत ने सफाई दी और कहा कि संबंधित निकायों ने उनके खिलाफ कार्यवाही की है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि गलती भाजपा के प्रवक्ता ने की है तो माफी भारत क्यों मांगे?
इस मुद्दे को लेकर आजतक चैनल पर एक बहस चल रही थी जिसमें राजनीतिक विश्लेषक, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रवक्ता मौजूद थे। बहस के दौरान राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी ने कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता से पूछा, “गजवा-ए-हिंद क्या है तुम्हें मालूम है? राहुल गांधी और कैथोलिक ईसाई पार्टी को पता है क्या? अगर एक कैथोलिक महिला आकर इस देश पर राज कर सकती तो मैं भी बोल सकता हूं, मैं भी इस देश का नागरिक हूं। तुम कैथलिक चर्च के आगे खड़े हो कर नेतृत्व कर सकते हो?”
बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने कहा, “भाजपा के नफरत की खेती का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है। जब गलती भाजपा के प्रवक्ता ने की है , तो माफ़ी पूरा देश क्यों मांगे? आज भाजपा ने ऐसी स्थिति बनाई है, नफरत का ऐसा माहौल बनाया है की गलती भाजपा करें और उसका जवाब पूरे देश को देना पड़ रहा है। भाजपा ने अपने ही प्रवक्ता को फ्रिंज एलिमेंट बोला।”
कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने आगे कहा, “आज ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी पार्टी की गलती के लिए माफी देश को मांगने पड़ी है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि भाजपा मतलब नफरत और उनके प्रवक्ता की जो ट्रेनिंग हुई है, वो नफरत के माहौल में हुई है। मैं हिंदू धर्म से हूं, मुझे पता है कि हिंदू धर्म कभी भी किसी और धर्म को अपमानित करने का ट्रेनिंग नहीं देती है।”
बता दें कि आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर फिदायीन हमले की धमकी दी है। उसने दिल्ली, मुंबई समेत 2 अन्य शहरों में हमले की धमकी दी है। वहीं मुस्लिम संगठनों ने बीजेपी नेता की गिरफ़्तारी की मांग की है।