दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी से लश्कर के आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है और उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। आतंकी एक रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ये आतंकी सक्रिय था। लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के आधार पर ये आतंकी काम करता था। उसने एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रियाज़ अहमद को कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

वह किस मकसद से देश की राजधानी दिल्ली में आया था, यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रियाज सीमा पार से हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ साजिश रचने में शामिल था। रियाज कश्मीर के कुपवाड़ा का ही रहने वाला है।

रियाज ने पुलिस को बताया कि वो अपने दोस्त अल्ताफ के साथ जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस में सवार हुआ था और 3 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा था। रियाज अहमद राथर के साथ किसी दूसरे ठिकाने पर जाने वाला था।

जम्मू कश्मीर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया

रियाज की गिरफ्तारी जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सफल ऑपरेशन के बाद हुई। कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) से संचालित होने वाले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल होने के आरोप में पांच लोगों (आतंकियों के मददगार) को करनाह में हिरासत में लिया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों में जहूर अहमद भट भी शामिल था, जिसके पास से एके सीरीज की राइफल, मैगजीन और पिस्तौल मिली थी। जांच से पता चला कि अहमद भट लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आकाओं के संपर्क में था।