लंबे समय से बीमार चल रहे राजद के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक में शिरकत की। मीटिंग के बाद आयोजित की गई प्रेस वार्ता में वह अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए। लालू यादव ने कहा कि अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और बढ़िया से फिट कर देना है नरेंद्र मोदी को और भाजपा को।

उन्होंने कहा कि आज जो बैठक हुई विपक्ष के नेताओं की, बहुत खुलकर सभी लोगों ने अपना इरादा बताया। यह तय हुआ है कि शिमला में अगली मीटिंग होगी, जिसमें हम लोग आगे की चर्चा होगी। एक होकर लड़ना है। देश की जनता बोलती थी कि आप एक नहीं होते हैं, बीजेपी और आरएसएस जीत जाते हैं।

इस दौरान लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। कर्नाटक चुनाव में उनकी पार्टी को जीत मिली है। हनुमान जी उनकी पार्टी से खुश हैं, वो हमारे साथ हैं और हम नल-नील को जोड़ने का काम कर रहे हैं। राजद सुप्रीमो ने प्रेस वार्ता में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा।

अन्य नेता क्या बोले?

  • राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है, हम एक साथ खड़े हैं, हमारे बीच थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें मिलकर काम करना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों की अगली बैठक जुलाई में शिमला में होगी।
  • ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘तानाशाही’ सरकार फिर से चुनकर आ जाएगी तो देश में अगला चुनाव नहीं होगा। हम सब एक हैं, हम सब मिलकर लड़ेंगे।
  • यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पटना आज राजनीतिक नवजागरण का गवाह बना है। हम सभी को मिलकर देश बचाने के लिए काम करना है।
  • सीताराम येचुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में सामूहिक राजनीतिक कार्यक्रम और जन आंदोलन होंगे। राज्यों में चुनावी तालमेल होगा ताकि मतों के बंटवारे का फायदा भाजपा और साम्प्रदायिक ताकतों को ना मिले।
  • जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस देश को बर्बादी से बचाने के लिए और सही मायने में देश में जम्हूरियत को बचाने के लिए हम मिल चुके हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम गांधी के मुल्क को ‘गोडसे का मुल्क’ नहीं बनने देंगे।