बिहार चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, नेता लोगों का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज़ हो गया है। लालू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित साह पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को धक्का देकर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं अमित शाह।

लालू ने जहां आरएसएस को नफरत की फैक्ट्री करार दिया तो वहीं वह आरक्षण मुद्दे पर भी बोलते नज़र आए। लालू ने मोदी पर उन्हें गाली देने की प्लैनिंग करने का आरोप लगाया है।

लालू की मानें तो बिहार की जनता के रवैये से मोदी में खलबली मच गई है।

PHOTOS बिहार चुनाव: बदजुबानी में लालू और शाह सबसे आगे, और भी हैं रेस में…

यही नहीं लालू ने अमित शाह को भी अपना निशाना बनाया और कहा कि मोदी को धक्का देकर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं नरेंद्र मोदी। लालू ने यह दावा किया है कि अमित शाह पीएम की कुर्सी के लिए प्लैंनिग में जुट चुके हैं।