बिहार की राजनीति में मचे सियासी भूचाल के बीच नीतीश कुमार ने दोबारा 27 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वहीं उपमुख्यमंत्री का पद अब लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव से छिनकर बीजेपी के सुशील मोदी को मिल चुका है। नीतीश इस्तीफा देने के महज 24 घंटे से भी कम समय में बीजेपी से समर्थन पाकर वापिस सीएम बन गए हैं। इसी बीच लालू यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। लालू ने प्रेस वार्ता कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लालू ने कहा, “नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं लेकिन मैं बता दूं कि यह(नीतीश) 302 के मुद्दाले हैं। मैं नीतीश कुमार के बहुत सारे व्यक्तिगत विवाद जानता हूं लेकिन कहना अच्छा नहीं लगता।” लालू ने यह भी कहा कि वह नीतीश और बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनाने के खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने कहा, “हम राज्यपाल के फैसले(नई सरकार के गठन) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे”
लालू यादव ने और भी कई बातें कही। उन्होंने नीतीश कुमार को भसमासुर और खुद को शंकर भगवान भी बताया। लालू ने कहा, “हम बोले, शंकर भगवान की तरह जाओ राज करो, पर यह(नीतीश) तो भसमासुर निकला।” इसके अलावा उन्होंने कहा, “नीतीश को जिधर सत्ता दिखती है उधर चले जाते हैं। नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिलेंगे लेकिन बीजेपी से नहीं मिलेंगे।” नीतीश सरकार की शराबबंदी को लेकर भी लालू ने निशाना साधा। लालू ने कहा, “शराबबंदी एक ढोंग था। दूसरे राज्यों से शराब आ रही थी।”
देखें लालू यादव की पूरी प्रेस वार्ता
#WATCH RJD Chief Lalu Prasad Yadav addresses the media https://t.co/cULdlzObG8
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
वहीं लालू यादव ने कुछ मीडिया संस्थानों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कुछ मीडिया संस्थान जिन्हें हम अच्छा समझते थे उन्होंने हमारी सुपारी ले ली। देखिए अमेरिका की मीडिया कैसे ट्रंप से लड़ रही है और यहां पर मीडिया विपक्ष से लड़ रही है। अमित शाह अब सुपर एडिटर बन गए कुछ मीडिया संस्थानों के। वही तय करते हैं क्या खबर चलाई जाएगी। संस्थानों के मालिकों को वही बताते हैं। इसमें रिपोर्टरों और एडिटरों की गलती नहीं है।”