बिहार में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की जनविश्वास महारैली के दौरान आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने पीएम मोदी (PM Modi Family) के परिवार को लेकर सवाल पूछा तो एक नया विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद पीएम मोदी ने पूरे देश के लोगों को अपना परिवार बताया, वहीं मोदी कैबिनेट मंत्रियों से लेकर बीजेपी नेता और समर्थकों तक ने ट्विटर पर अपने बायो में नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ (Modi Ka Parivar) लगाकर लालू यादव पर करारा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लालू यादव की RJD को एक प्राइवेट लिमिटेड की तरह काम करने वाली पार्टी तक बता दिया है।
दरअसल, लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर जब गिरिराज सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लालू यादव का परिवार एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है। जब लालू यादव जेल जा रहे थे तो उन्हें कोई नहीं मिला, उन्होंने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया। अब भी अपने बेटे तेजस्वी याद को उपमुख्यमंत्री बनाया।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वहां भाई भतीजावाद है और ये लोग पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि चाहे वह अखिलेश यादव हों, लालू यादव हों…शरद पवार हों या स्टालिन… ये सभी लोग अपने अपने परिवारवाद को बचाने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बयान दे रहे हैं।
अपने बयान पर कायम हैं लालू
वहीं एक तरफ जहां बीजेपी और एनडीए लालू पर हमला बोल रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव अपने बयान पर कायम हैं। लालू ने कहा कि सबने यह घोषित कर दिया है, बचाव में कि हम नरेंद्र मोदी के परिवार है, सब उनका परिवार बन जाएं। दूसरी बात जो हम बोले, मरने के बाद मूंछ-बाल छिलवाया जाता है। नाखून कटवाया जाता है, तो सब छिलवा लें, तब हम मानेंगे कि सभी लोग परिवार हैं।
मनौती है मोदी का परिवार
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह मनौती परिवार हैं, तब सब बाल छिलवा लें, बचाव में सिर्फ फालतू बात बोल रहे हैं। लालू यादव ने कहा कि ठीक है, उनका 140 करोड़ परिवार है, जब उनकी माता जी का देहावसान हो गया तो उसके बाद 13 दिनों पर जो श्राद्ध का रस्म होता है, वो सब करें। उन्होंने कहा कि चार दिन में दूसरी रैली है और वो लक्ष्य कर रहे हैं, हमने कोई गलत बात नहीं बोला।
लालू यादव ने कहा कि बिहार और देश की जनता सब देख रही है। हिंदू रहते तो ये लोग बाल छिलवाते न, बाल कहा छिलवाया, उनके भाई लोग बाल छिलवाये, ये कहां छिलवाये, हमने फेक हिंदू कहा तो कोई गलत नहीं कहा।
गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के दौरे पर थे और उन्होंने एक बार फिर बिहार के लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को याद करते हुए आरजेडी पर बड़ा हमला बोला है