राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शनिवार को बचाव करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार से मुलाकात के बाद लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘सोनिया गांधी देश की बहू हैं। भाजपा उन्हें हेलीकाप्टर सौदे में फंसाने का प्रयास कर रही है। यह भाजपा द्वारा एक भली औरत को परेशान करने का प्रयास है…. यह अति है।’
Read Also: AgustaWestland Scam में क्यों आया सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल जैसे नेताओं का नाम, जानिए
लालू प्रसाद यादव की पार्टी बिहार में महा गठबंधन में जदयू और कांग्रेस के साथ शामिल है। उन्होंने भाजपा के दो साल के शासनकाल में हेलीकाप्टर जांच को लेकर उसकी ‘गंभीरता’ पर सवाल किया। भाजपा और आरएसएस की आलोचना करते हुए कहा, ‘वे भ्रष्टाचार की जड़ हैं।’
Read Also: अगस्ता मामले में BJP का फिर सोनिया पर हमला, कांग्रेस का पलटवार
गौरतलब है कि सात अप्रैल 2016 को इटली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड डील में हुए घोटाले पर दिए फैसले में माना है कि इस डील में भ्रष्टाचार हुआ है। अदालत ने कंपनी के दो अधिकारियों को दोषी करार देते हुए जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद भारत की सियासत में गर्माहट देखने को मिली। कोर्ट के फैसले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित कई अन्यों के नाम सामने आए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट के दस्तावेज में किसी ‘सिग्नोरा गांधी’ का जिक्र है। इटालियन में सिग्नोरा का मतलब श्रीमती होता है। इसलिए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सोनिया गांधी के बारे में कहा गया है। कोर्ट के दस्तावेज में इस डील से जुडे बिचौलियों की आपसी बातचीत का जिक्र है, जिन्होंने मिसेज गांधी को इस डील का ‘ड्राइविंग फोर्स’ बताया है।