Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे अपने नाती पोतों के साथ हैलोवीन त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर अब बीजेपी ने लालू पर तंज कसा है और महाकुंभ 2025 की याद दिलाई है। लालू ने महाकुंभ को फालतू बताया था। अब वे ईसाईयों का त्योहार मना रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी नेताओं ने लालू यादव के हैलोवीन सेलिब्रेट करने को लेकर महाकुंभ 2025 याद दिलाया है। उस दौरान लालू यादव ने महाकुंभ के मेले को फालतू बताया था। बीजेपी नेताओं ने कहा कि लालू अब बड़ी खुशी से विदेशी त्योहार मना रहे हैं।
बीजेपी बोली-भूलना मत बिहारियों…
बीजेपी ने हैलोवीन को लेकर चुनावी दौर में लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है। बीजेपी किसान मोर्चा ने एक्स हैंडल पर लिखा कि भूलना मत बिहार वासियों, यही लालू यादव है, जिसने आस्था और आध्यात्म के महाकुंभ को फालतू बताया था और अंग्रेजों का त्योहार Halloween मना रहा है. जो आस्था पर करेगा चोट, बिहार वासी नहीं करेंगे उसको वोट।
यह भी पढ़ें: लालू यादव ने नाती-पोतों संग मनाया हैलोवीन का त्योहार, BJP ने महाकुंभ याद दिलाकर कसा तंज
रोहिणी आचार्य के पोस्ट से मचा बवाल
बता दें कि यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर हैलोवीन पोशाक में अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर कीं। उन तस्वीरों में लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ पोज देते नजर आए, जो ग्रिम रीपर और अन्य वेशभूषा में थे। इसको लेकर रोहिणी आचार्य ने शुभकामनाएं भी दीं।
रोहिणी आचार्य ने लिखा, “आचार्य ने अपनी पोस्ट में लिखा, “सभी को हैलोवीन की शुभकामनाएं।” इस पर बीजेपी की किसान मोर्चा इकाई ने प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के पुराने बयान, जिसमें उन्होंने कुंभ की आलोचना की थी और हैलोवीन उत्सव की तस्वीरों का एक स्प्लिट वीडियो शेयर किया है।
