आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। शुक्रवार को सु्प्रीम कोर्ट में चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है। बताया जा रहा कि लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई का सीधा असर विपक्ष की मुंबई में होने वाली बैठक पर भी पड़ सकता है।

जाना पड़ सकता है जेल

लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। चारा घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट की जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट अपनी बात रखेगा। ये भी हो सकता है कि सुप्रीम कोर्ट लालू यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दे। हालांकि लालू यादव के स्वास्थ्य को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट उनकी जमानत को बरकरार रखेगा। लालू यादव को हाई कोर्ट की ओर से जमानत मिली थी। उसके बाद लालू किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोबारा सक्रिय हो गए।

नीतीश और लालू की हुई मुलाकात

पिछले दिनों नीतीश कुमार ने लालू यादव के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। सियासी गलियारों में चर्चा हुई कि नीतीश कुमार ने सीबीआई की ओर से दायर याचिका को लेकर ही लालू यादव से मिलने पहुंचे थे। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। लालू यादव को अप्रैल 2022 में झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। उसके बाद सीबीआई ने लालू यादव पर कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

तेजस्वी यादव का आया बयान

चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम लोग डरने या झुकने वाले लोग नहीं हैं। बार-बार हमें तंग किया जाता है। बीजेपी के लोग आप कह रहे हैं कि अती कर दी है, कई बार जो बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं वह कहते हैं इन सब से कुछ होने वाला नहीं है।