बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। लालकृष्ण आडवाणी देश के वरिष्ठ नेता हैं। वह पूर्व में भारत के उप प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
लालकृष्ण आडवाणी को मिले भारत रत्न पर देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है। कांग्रेस ने भी भारत सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं।
भारत रत्न मिलने की घोषणा पर लालकृष्ण आडवाणी ने एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘भारत रत्न’ स्वीकार करता हूं जो आज मुझे प्रदान किया गया है। यह न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है जिनकी अपनी पूरी क्षमता से मैंने जीवन भर सेवा की है।”
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “आज लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। पूरे देश में लोग खुश हैं। मुझे खुशी है कि आज इसके लिए उनके नाम की घोषणा की गई है। पार्टी के सभी कार्यकर्ता खुश हैं। मैं इस फैसले के लिए पीएम मोदी को भी बधाई देता हूं।”
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, “मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।”