दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के मतदान वाले दिन प्रख्यात कवि व पूर्व आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनपर इशारों में निशाना साधा है। दिल्ली वालों से चुनाव के लिए मतदान की अपील करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय आ गया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालों वोट की चोट से समाज, देश, आशाओं, सेना, मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनीतिक एड्स आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से, बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।’
उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। एक उपरोक्त पंक्तियों के माध्यम से कुटिल कुंठाग्रस्त कवि कहना चाहता है कि दिल्ली के लोग जहर की खेती करने वाले, जनता के जीवन में चरस बोने वाले, अर्थव्यवस्था की लंका लगा देने वाले, धंधे-व्यवसाय की खटिया खड़ी कर देने वाले और दिल्ली को कचरे का ढेर बनाने वाले दंगाधीशों को वोट दे दें।
एक अन्य यूजर ने लिखा है, एक राज्यसभा की कुर्सी के लिए आदमी कितना गिर जाए इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है दिल्लीवासी करेंगे काम पर वोट ना कि जुमलों पर झूठे देशभक्तों पर वोट नहीं करेंगे अहंकार को अपने वोट की चोट से हराएंगे अरविंद केजरीवाल को विजय बनाएंगे। बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान हुए। 11 फरवरी को चुनाव के परिणाम आएंगे।