जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) में मंगलवार (7 जून, 2022) को मारे गए आतंकियों पर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) का बयान आया है। उन्होंने भारतीय सेना (Indian Army) की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “कुत्ते पागल हो जाएं तो गोली मारी जाती है। जय हिंद!”
बता दें कि मंगलवार सुबह भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने यहां मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया, दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-taiba, LeT) के सक्रिय सदस्य थे। इनमें से एक की पहचान तुफैल के रूप में हुई है, वह पाकिस्तान का रहने वाला था।
सुरक्षाबलों को चकतारस कंदी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, इसके बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। जब आतंकियों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद, सुरक्षबलों ने कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी का कोड नेम तुफैल है, जबकि मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान त्राल के इश्तियाक लोन के रूप में हुई है। कुमार ने कहा, “लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए – उनमें से एक पाकिस्तानी आतंकवादी था, जिसका कोड नाम ‘तुफैल’ था। दूसरा त्राल से इश्तियाक लोन था जो हाल ही में शामिल हुआ था।”
आईजीपी ने आगे बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-56 राइफलें मिली हैं। इससे पहले, सोमवार (6 जून, 2022) को सोपोर में एक अन्य मुठभेड़ में, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से संबंद्धित एक पाकिस्तानी आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी से बरामद दस्तावेजों के अनुसार, उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के हंजल्ला के रूप में हुई। इससे पहले, 4 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में रात भर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) का एक कमांडर मारा गया था।