Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक राज्य में लगातार टेंशन बनी हुई है। राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (KS Eshwarappa) ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनका कहना है कि वह पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे और मौजूदा सांसद बी वाई राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोगा से चुनाव लड़ेंगे। वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाह रहे थे लेकिन वह उनसे मिल नहीं पाए।

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम केएस ईश्वरप्पा ने बगावत के तेवर अभी नरम नहीं किए हैं। उन्होंने शिवमोगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब वह अपनी लड़ाई को अंत तक लेकर जाएंगे।

बीजेपी नेतृत्व के सामने रखी ये शर्त

ईश्वरप्पा ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने यह शर्त रखी है कि राज्य के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को अध्यक्ष पद से हटाया जाना चाहिए। इसके बाद ही वह शिवमोगा में चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले को वापस लेने पर सहमत होंगे। बीएस येदियुरप्पा को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा कि एक परिवार के पास राज्य बीजेपी की सारी शक्तियां हैं। यह कार्यकर्ताओं की भावना को ठेस पहुंचाती हैं।

ईश्वरप्पा ने कहा कि उनकी लड़ाई कर्नाटक में एक परिवार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि कांग्रेस पार्टी में परिवारवाद है। इसी तरह कर्नाटक में बीजेपी एक परिवार के हाथों में है। परिवार को उस पार्टी से मुक्त कर देना चाहिए। मैं कार्यकर्ताओं के दुख को कम करन के लिए चुनाव लड़ूंगा। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं गड़बड़ी को ठीक करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। मैं इस फैसले से वापस नहीं हटूंगा। मैं आपका सम्मान करूंगा और दिल्ली आऊंगा। ईश्वरप्पा ने कहा कि उनके बेटे ने उनसे कहा था कि भले ही राजनीति में उनका भविष्य रहे या ना रहे लेकिन पार्टी में सफाई रहनी चाहिए।

कर्नाटक में कब होंगे लोकसभा इलेक्शन

कर्नाटक में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं। बता दें कि यहां 28 लोकसभा सीट हैं, इनमें से 14 लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में चुनाव 26 अप्रैल को होगा। वहीं, बाकी के 14 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। कर्नाटक में में कुल 5.21 करोड़ वोटर्स हैं। इसमें पुरुष मतदाता 2.62 करोड़ और 2.59 करोड़ महिला वोटर्स हैं।