इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki Electric Vehicles ने अपने दो इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अपडेट दिया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो दूसरा इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है। बुधवार को अपने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर वेनिस के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि यह देश में अपने हाई-स्पीड पोर्टफोलियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में पांचवां मॉडल होगा, जिसे नौ अलग- अलग रंग विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा। वहीं इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक स्टाइलिश व अधिक स्पीड देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। आइए जानते हैं इन इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में…
कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल जल्द ही भारत में लॉन्च करने की योजना है, जो कई रंग विकल्पों के साथ उतारा जाएगा। कोमाकी वेनिस में अल्ट्रा-आधुनिक फीचर्स और स्टाइलिश लुक दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें कई सुविधाएं भी दी गईं हैं, जो इस खास बनाती हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर 72v40ah के बैटरी पैक, पर्याप्त बैठने की जगह और एक अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स के साथ आएगा। इस इलेक्ट्रिक में आधुनिक फीचर के साथ रिपेयर स्विच, रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स स्विच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
हालाकि कोमाकी वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर रेंज, कीमत जैसी जानकारियां साझा नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंजन को मजबूत बनाने पर फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही इसके ड्राइविंग रेंज और कीमत को भी ध्यान में भी रखा जा रहा है।
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक
कोमाकी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही अपने क्रूजर रेंजर बाइक को पेश की है। यह देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी, जो चार किलोवाट के बैटरी पैक के साथ 5,000 वाट की मोटर की पेशकश करती है। ईवी को एक बार चार्ज करने पर करीब 250 किमी जाने का दावा किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह लंबी दूरी जाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी।
कंपनी के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा कि कोमाकी रेंजर और कोमाकी वेनिस दोनों ही बेहतरीन माइलेज आधुनिक तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल हैं जो भारतीय सड़कों के लिए सही होगी। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में इसके बाद भी कई और वाहन इलेक्ट्रिक को बढ़ावा देने के लिए लाया जा रहा है।