Kolkata Doctor Rape Case: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे देश को सन्न कर दिया है। इस मुद्दे पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी की लीडरशिप वाली सरकार को विपक्षी दल निशाने पर ले रहे हैं। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई इस वारदात को लेकर एक तरफ जहां डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है, तो दूसरी ओर IMA ने नेशन वाइड हड़ताल का ऐलान कर रखा है। वहीं आज ममता सरकार ने इस वारदात के बाद महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कुछ बड़े फैसले किए हैं, जिससे उन्हें वर्कप्लेस में भी सुरक्षित महसूस हो।

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों सहित महिला स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा कायम रखने के लिए कई उपाय करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है कि इन सभी नियमों को जल्द-से-जल्द राज्य के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में लागू किया जाएगा।

LIVE: कोलकाता रेप कांड पर भड़कीं निर्भया की मां ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा, IMA बोला – PM मोदी करें हस्तक्षेप

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाया APP

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार ने बताया कि नए नियमों के तहत मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के लिए ‘रात्रि रेर साथी’ ऐप की शुरुआत की गई है। इस ऐप के जरिए महिलाओं को कोलकाता पुलिस से आसानी से मदद मिल सकेगी। यह ऐप राज्य के प्रत्येक पुलिस स्टेशन से कनेक्टेड होगी। प्रावधान के मुताबिक इसे काम करने वाली सढी महिलाओं को अपने फोन पर डाउनलोड करना ही होगा।

अलग होगा महिला कर्मियों के लिए रेस्ट रूम

इसके अलावा राज्य सरकार ने कहा है कि अस्पताल में महिलाओं के लिए नाइट शिफ्ट के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। वहीं अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अलग रेस्ट रूम होगा वहीं इन सभी क्षेत्रों में पुलिस की रात में तैनाती भी की जाएगी।

महिलाओं स्वास्थ्य कर्मियों की नाइट शिफ्ट न लगाई जाए

महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि ज्यादातर संभव हो तो महिलाओं की नाइट में ड्यूटी ना लगाई जाए। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि अगर महिलाओं की नाइट शिफ्ट लगाई भी जाती है, तो यह ध्यान रखा जाए कि महिला डॉक्टरों और नसों की यह शिफ्ट 12 घंटे से ज्यादा कि नहीं होनी चाहिए।