देश की बेटियों को शिक्षा देने, जागरूक करने, सशक्त बनाने के लिए सकरार द्वारा कई स्कीमें चलाई जा रही है। ताकि इनके रास्ते में आर्थिक समस्या न आएं और इनको पूरी मदद मिल सके। इसी उद्देश्य से दिल्ली सरकार की भी एक खास स्कीम दिल्ली लाडली योजना है। इस योजना के तहत बेटियों के जन्म से लेकर 12वीं तक के शिक्षा का खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है। जन्म के समय में ही इन्हें 11,000 रुपये का लाभ दिया जाता है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में पूरी जानकारी।
दिल्ली लाडली योजना
इस योजना के तहत उनको लाभ दिया जाता है, जिनका जन्म दिल्ली के अस्पताल में हुआ है और वह दिल्ली की निवासी है। जन्म अगर अस्पताल में हुआ है तो उसे 11,000 रुपये दिया जाता है जबकि घर पर जन्म होने पर 10,000 रुपये दिया जाता है। लेकिन यह धनराशि लड़की के नाम से ही बैंक खाते में जमा की जाती है, जो 18 साल पूरा होने पर बिटिया निकाल सकती है। इसके तहत कोई परिवार का अन्य सदस्य लाभ नहीं ले सकता है। इसके तहत एनसीआर क्षेत्र की लड़कियों को लाभ नहीं दिया जाता है, केवल दिल्ली की लड़कियां लाभ ले सकती हैं। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की लाड़ली को सशक्त बनाना और भ्रूण हत्या को रोकना है।
कब- कब दिया जाता है 5,000 रुपये
अगर इस योजना के तहत आपने लाडली का आवेदन कराया है तो शिक्षा की टेंशन दूर हो जाएगी, क्योंकि इस योजना के तहत 12 वीं तक के प्रवेश के समय बेटी को सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं, जो इस प्रकार है।
एडमिशन आर्थिक मदद (रुपये)
एडमिशन कक्षा 1 5000
एडमिशन कक्षा 6 5000
एडमिशन कक्षा 9 5000
पास कक्षा 10 5000
एडमिशन कक्षा 12 5000
इन बच्चियों को दिया जाता है 1 लाख की रकम
इस योजना के तहत शिक्षा पर सहायता राशि के साथ ही एक लाख रुपये का लाभ दिया जाता है पर यह लाभ सभी बच्चियों को नहीं दिया जाता है। जिनका जन्म के समय ही आवेदन किया गया है और कक्षा 1,6,9 व 12 या फिर 10वीं पास के बाद हर बार नवीनीकरण कराया गया है। बाकी सभी बच्चियों को इस योजना के तहत जमा की गई रकम पर ब्याज दिया जाता है। यह पैसा बच्चि परिपक्वता होने पर या 18 साल की होने पर निकाल सकती है।
किसे दिया जाएगा योजना का लाभ
इस योजना के तहत लड़की को दिल्ली में पैदा होना जरुरी है। साथ ही आवेदक लड़की के पैदा होने से तीन साल पहले तक दिल्ली का निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक की सालाना इनकम 1 लाख रुपये से कम होना चाहिए। साथ ही दिल्ली के मान्यता प्राप् त स्कूल से ही पढ़ाई हो रही हो। इस योजना का लाभ परिवार के दो बच्चों को दिया जा सकता है। अगर दस्तावेजों की बात करें तो आवेदक के पास पता प्रमाण (दिल्ली में तीन साल का निवास प्रमाण, राशन कार्ड, बिजली बिल), माता पिता का आय प्रमाण पत्र, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार की तस्वीर, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, बच्चे और माता-पिता दोनों का आधार कार्ड होना चाहिए।
इन जगहों से आवेदन करा सकते हैं आवेदन
इस योजना के तहत आप आप भारतीय स्टेट बैंक, सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल व सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय पर जाकर आवेदन कराया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन आवेदन के लिए आप SBI या संबंधित WCD डिस्ट्रक्ट ऑफिस के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।