Demolition of Supertech twin towers: नोएडा के सेक्टर 93A में ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा। इस इमारत को ध्वस्त करने का काम भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता करेंगे। बता दें कि पिछले साल अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावरों अपेक्स और सियान को गिराने का आदेश दिया था तो 49 वर्षीय ब्लास्टर चेतन दत्ता ने टावर को ध्वस्त करने के लिए बटन दबाने का मौका पाने के लिए प्रार्थना की थी।
चेतन दत्ता चाहते थे कि उन्हें इस टावर को जमीदोंज करने का मौका मिले। वहीं अब फैसले के एक साल बाद 28 अगस्त को दत्ता टावर को ध्वस्त करने का काम बटन दबाकर शुरू करेंगे। हरियाणा के हिसार के रहने वाले चेतन दत्ता का कहना है कि यह किसी सपने के सच होने जैसा है। दत्ता एक फर्म चलाते हैं जो ध्वस्तीकरण के काम में शामिल है।
मुझे उम्मीद नहीं थी:
उन्होंने कहा, “टावर गिराने पर सुप्रीम कोर्ट का जब फैसला आया तो मुझे किसी ने (इसके बारे में) व्हाट्सएप पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया और मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मुझे इमारत को गिराने का मौका दिया जाए। हालांकि मुझे चुना जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। महीनों बाद जुलाई में एडिफिस ने विस्फोटकों की लोडिंग के लिए मुझसे और मेरी फर्म से संपर्क किया।”
उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में हमने बहुत सावधानी से विस्फोटकों को लोड किया है और हम अब तैयार हैं।” आपको बता दें कि दिल्ली के कुतुब मीनार से लंबे नोएडा के सेक्टर 93A में लगभग 100 मीटर ऊंचे अपेक्स और सियान टावरों को 28 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे ध्वस्त किया जाना है।
इस इमारत को बनने में करीब तीन साल का समय लगा था। वहीं इसे गिराने में 20 करोड़ का खर्च आ रहा है। बता दें कि टावर को महज 9 सेकेंड में 3700 किलोग्राम विस्फोटक जमींदोज कर दिया जाएगा। इमारत के गिरने के बाद इसके मलबे को हटाने में करीब तीन माह का समय लगने की उम्मीद है।