केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को कहा कि केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार जितनी बेदाग सरकार कोई नहीं रही । उन्होंने गैर-भाजपा शासित राज्यों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि लोग केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाएं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में हमने देखा है कि कोई भी केंद्र सरकार इतनी बेदाग नहीं रही है, जितनी यह सरकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बिल्कुल बेदाग है क्योंकि हमारा नेतृत्व बेदाग है और सरकार भी बेदाग है और हम बेहद स्पष्ट हैं कि हम एक लोकतांत्रिक ढांचे में सरकार हैं और हमें अवश्य पारदर्शी होना चाहिए और हमें इस देश की जनता के लिए खर्च किए जाने के लिए एक-एक पाई के लिए अवश्य जवाबदेह होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि 1.2 अरब लोगों के इस देश में प्रत्येक मंत्रालय इतने कार्यक्रम चलाता है जो हमेशा भ्रष्टाचार उन्मुखी होते हैं और और जिसमें एक तरह से कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही की गुंजाईश होती है।
उन्होंने कहा, ‘‘दो साल पहले सत्ता के गलियारे बिचौलियों से भरे रहते थे। आज आप एक भी बिचौलिये को साउच्च्थ और नॉर्थ ब्लॉक के गलियारों या उसके आस-पास घूमते नहीं पाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारत के लोगों को पिछले दो साल में डिलिवर किया है और अगले तीन वर्षों में हम शासन की कला का कायाकल्प करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा आज एकमात्र राजनैतिक दल है जिसने पूरे देश में सुशासन का संदेश फैलाया है।
रिजिजू ने दावा किया, ‘‘हमारी सरकार ने पिछले दो वर्षों की छोटी अवधि में काफी कुछ करने की उपलब्धि हासिल की है। लेकिन दुर्भाग्य से गैर भाजपा शासित राज्यों में उसका लाभ जनता तक सीधे नहीं पहुंच रहा है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री दिन-रात जनता और पददलितों के लाभ के लिए कार्यक्रमों और नीतियों का मंथन कर रहे हैं और लगातार पूरे देश में विकास कार्यक्रमों और कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।