Lok Sabha Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘अनुच्छेद 371’ के गलत उल्लेख को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। इससे पहले दिन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के चुरू में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्टिकल 370 को लेकर कड़ी आलोचना की थी।
खड़गे ने कहा कि कल पीएम मोदी ने राजस्थान के चुरू में एक रैली को संबोधित किया। किसानों से जुड़े बहुत सारे मुद्दे हैं। किसान पीड़ित हैं और उनमें से हजारों आत्महत्या कर चुके हैं। उनके मुद्दों पर बोलने के बजाय प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने 371 हटा दिया है। यहां के लोगों का इससे क्या लेना-देना है?
एक एक्स पोस्ट में गृह मंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा। शाह ने कहा कि जिन्होंने ‘अनुच्छेद 370’ के बजाय ‘अनुच्छेद 371’ कहा कहा था। कांग्रेस पार्टी से ऐसी गलतियां करने की उम्मीद थी। शाह ने लिखा कि कांग्रेस द्वारा की गई ऐसी ही गलतियां हमारे देश को दशकों से परेशान कर रही हैं।
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि यह सुनना कितना शर्मनाक था कि सबसे पुरानी पार्टी पूछ रही है कि राजस्थान के लोगों का कश्मीर से क्या संबंध है।
शाह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, “कश्मीर से क्या वास्ता है?” मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और प्रत्येक राज्य और नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर अधिकार है।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को यह नहीं पता कि ‘राजस्थान के कई वीर सपूतों ने कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।’
शाह ने आगे कहा कि लेकिन यह केवल कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है। भारत के विचार को न समझ पाने के लिए अधिकतर कांग्रेस पार्टी की इटालियन संस्कृति ही दोषी है। ऐसे बयानों से हर उस देशभक्त नागरिक को ठेस पहुंचती है जो देश की एकता और अखंडता की परवाह करता है। जनता निश्चित तौर पर कांग्रेस को जवाब देगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खड़गे की टिप्पणी को Typical Congress Mindset बताया। नड्डा ने पोस्ट में लिखा, एक और दिन, कांग्रेस का एक और रत्न! खड़गे जी उस विशिष्ट कांग्रेसी मानसिकता को प्रदर्शित करते हैं जो चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर शेष भारत से कटा रहे। उन्हें यह भी नहीं पता कि जिस अनुच्छेद की बात हो रही है वह अनुच्छेद 370 है, 371 नहीं!”
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा। और धारा 370 को हटाना राष्ट्रीय गौरव और भारत की एकता और अखंडता से बहुत जुड़ा हुआ है। कांग्रेस ऐसी भावनाओं को कभी नहीं समझेगी।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने इसे ”दुखद स्थिति” बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोचते हैं कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है।
मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘दुखद स्थिति है, जब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे सोचते हैं कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना कोई राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है। स्वतंत्रता के बाद, अनुच्छेद 370 के कारण भारत का एकीकरण एक अधूरा कार्य बना रहा, जो न केवल असंवैधानिक था बल्कि अलोकतांत्रिक भी था। कांग्रेस भारत के विचार के लिए खतरनाक है।’